SECL द्वारा तोड़ी गई दुकानों को निगम द्वारा बनाए जाने हेतु विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन..
कोरिया जिले के नगरनिगम चिरमिरी के डोमनहिल में कई लोगों ने सड़क किनारे दुकानें बनाई थी। जिसे कुछ दिनों पूर्व एसईसीएल ने नोटिस के बाद तोड़ दिया। जिन लोगों की दुकानें टूटी है,उनके मुआवजे की मांग भी लगातार शिवांश जैन द्वारा की जा रही है साथ ही उन दुकानों को निगम द्वारा बनाए जाने के लिए आज उन्होंने ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को सौंपा।जिससे कि जिन बेरोजगार युवाओं की दुकान टूटी है उन्हें दुकान आबंटित हो सके और यहां से पलायन रुक सके इसके साथ ही शहर का स्थायित्व बना रहे ।