प्रभारी मंत्री कवासी लखमा और वन मंत्री मो. अकबर ने भोरमदेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की
दक्षिणापथ कवर्धा। छत्तीसगढ सरकार के वन, पर्यावरण एवं आवास तथा परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और वाणिज्यिक कर (आबकारी), उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा तथा पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने जिले की ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर पहुंंच कर पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। प्रभारी मंत्री श्री लखमा और वन मंत्री मोहम्मद अकबर गुरूवार को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर यहां पहुंचे थे। इस अवसर पर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, वनमंडलाधिकारी दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार सहित राम कृष्ण साहू, कलीम खान, सुधीर केशरवानी, प्रमोद लूनिया, ऋषि शर्मा, कौशल कौशिक, दलजीत पाहुजा, विकास केसरी, लाल चन्द्रवंशी, अजमद उल्लाह खान और नीलकंठ चन्द्रवंशी उपस्थित थें।