विकास पुरूष गुलाब कमरों ने फिर दिलाई अपने विधानसभा क्षेत्र में 22 लाख के विकास कार्यों की स्वीकृति…कोरोना काल में भी दे चुके कई करोड़ो की सौगात…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में विकास पुरुष के रूप में स्थापित हो चुके भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने जहां कोरोना के संक्रमण के बीच भी अपने विधानसभा क्षेत्र में कई करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात अपने क्षेत्र की जनता को दी है। वहीं खुद कोविड से संक्रमित होने के बावजूद स्वास्थ्य लाभ लेते हुए भी क्षेत्र की जनता व उनकी समस्याओं के प्रति चिंतित रहते हुए उन्हें दूर करने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।
इसी कड़ी में भरतपुर-सोनहत गुलाब कमरो की अनुशंसा पर कलेक्टर एसएन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 6 लाख 50 हजार रूपये की राषि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। सोनहत के ग्राम पंचायत कटगोडी में स्कूल ग्राउण्ड के पास, ग्राम पंचायत सोनहत में देवी धाम के पास, ग्राम पंचायत बोडार में गणेष पंडाल के पास एवं ग्राम पंचायत सुन्दरपुर में पतरापारा में सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य किया जायेगा।
वही विधायक भरतपुर-सोनहत गुलाब कमरो के द्वारा अनुशंसित एवं जिले के प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया के अनुमोदित पत्र पर कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 15.50 लाख रूपये की राषि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
जिसमे विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत सोनहरी के चपलीपानी (जटाशंकर) में सौन्दरिकरण -2 लाख, डुगला में यात्री प्रतीक्षालय रमेश तिर्की दुकान के पास-1.50 लाख,ग्राम पंचायत केलुआ में ग्राम श्रीरामपुर में सांस्कृतिक शेड निर्माण-1.50 लाख, ग्राम पंचायत सरभोका में सांस्कृतिक शेड निर्माण-1.50 लाख, ग्राम पंचायत लाई में रेलिंग एवं इंटरलाॅकिंग फर्शीकरण कार्य (अमृतधारा पार्किंग स्थल)-3 लाख, ग्राम पंचायत डोडकी में अहाता निर्माण कार्य देवालय के पास -3 लाख, विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत मधौरा एवं ग्राम पंचायत कैलाशपुर देवालय के पास में सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य -3 लाख शामिल है।