
मेयर कंचन जायसवाल के निर्देश…लगा श्रमिक पंजीयन शिविर…25 का हुआ…
चिरमिरी से अरमान हथगेन
चिरमिरी नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल के निर्देशानुसार सोमवार को बड़ाबाजार के वॉर्ड कार्यालय में श्रम विभाग औऱ नगर निगम की टीम द्वारा शहरी स्लम स्वास्थ्य शिविर श्रम विभाग हेतू हितग्राहियों का श्रमिक पंजीयन किया गया।
शिविर में कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें ऑनलाइन 25 आवेदन पूर्ण किये गए. 03 आवेदन लंबित रहा. श्रम विभाग के श्रम निरीक्षण अनिल पैकरा ने बताया कि श्रमिक पंजीयन ऑनलाइन होने के बाद छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाएं लोगों को मिलेगी. शिविर में जिन लोगों ने पंजीयन किया है उसकी बारीकी से जांच के बाद ऑनलाइन पंजीयन किया गया. उसके बाद पंजीयन कार्ड बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि पंजीयन के बाद पंजीकृत हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा उनके आर्थिक हित, एपीएल व बीपीएल राशन कार्ड व शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ मिल सकता है।
इस दौरान निगम एमआईसी सोहन खटीक, पार्षद समीर गौड़, श्रम निरीक्षक अनिल पैकरा, डाटा एंट्री ऑपरेटर विकास लाल, निगम डाटा ऑपरेटर संदीप शर्मा, महापौर निज सचिव अरमान हथगेन मौजूद रहे।
[avatar /]