जिनका शौचालय नही बना आधार कार्ड की कॉपी पंचायत में करें जमा-संजीव कुमार..नाबार्ड का स्वच्छता-साक्षरता अभियान…
अनूप बड़ेरिया
राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा कोरिया जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत बसवाही एवं विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत मुरमा में स्पच्छता सारक्षरता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक संजीव कुमार प्रधान द्वारा लोगो को शौचालय
का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधान ने बताया गया कि ग्राम पंचायत के द्वारा जो भी शौचालय बनवाया गया है उसे हितग्राही यदि और अच्छे से बनवाना चाहता है तो नाबार्ड द्वारा उसे लोन उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने स्वच्छता का विशेष ध्यान देने की अपील के साथ कहा जिस किसी का भी शौचालय नही बन पाया है वे सभी अपना आधार कार्ड की छायाप्रति पंचायत में जमा करा दे जिससे शौचालय बन सके।
कार्यक्रम में जिला स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहाकार अमितेश दुबे, एल.डी.एम सेन्ट्रल बैंक विकासखण्ड समन्यवयक स्वच्छ भारत मिशन मो हामिद अंसारी, ग्राम पंचायत बसवाही सरपंच मोहरलाल, मुरमा सरपंच उदय सिंह सिद्ध बाबा फल एवं सब्जी उत्पादक सहकारी समिति सी.ई.ओ सुनील शर्मा, सचिव अक्षय सोनी, प्रबन्धक सुखेन्द्र प्रजापति, सदस्य हरिशचंद राजवाडे उपस्थित रहे।