
सीएम भूपेश बघेल ने कहा गुलाब कमरो छोटा भाई.. इसमें जो मांगा वो दिया.. जिला, अस्पताल, तहसील, सड़क, बिजली..देखें वीडियो
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल एमसीबी जिले के जनकपुर क्षेत्र में सीतामढ़ी हरचौका में राम मंदिर का अनावरण करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरों हमारा छोटा भाई हैं। गुलाब कमरों ने जो मांगा उन्होंने वह दिया। मुख्यमंत्री ने कहा जिला जिला बनाने में इनका बड़ा योगदान रहा है। जिला, अस्पताल, बिजली, सड़क, तहसील, अनुभाग आदि की उन्होंने जो भी मांग की वह पूरी हुई है और आगे भी होगी। मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य के बाद गुलाब कमरों का कद एक बार और बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि गुलाब कमरों भरतपुर सोनहत विधानसभा से कांग्रेस के तय उम्मीदवार माने जा रहे हैं।
