ऋषभ साउथ सिटी में 5 क्वार्टरो के चोर ने तोड़े ताले, वारदात से कालोनी में दहशत
दक्षिणापथ.दुर्ग। पोटिया चौक स्थित ऋषभ साउथ सिटी के 5 सुने क्वार्टरो में चोरी की घटना सामने आई है। यह घटना 2 से 4 जुलाई के मध्य रात्रि की बताई गई है। आरोपी सुने क्वार्टरो का ताला तोडक़र कमरे प्रवेश किया और कमरे मे रखे आलमारी के सामानों व अन्य सामानों को अस्तव्यस्त कर दिया। आरोपी ने किन-किन सामानों पर हाथ साफ किया है, फिरहाल इसका खुलासा नही हो पाया है। लेकिन 5 क्वार्टरो में एक साथ चोरी की वारदात से ऋषभ साउथ सिटी के रहवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। आरोपी द्वारा ऋषभ साउथ सिटी के क्वार्टर नंबर जी- 8, जी- 18, एस-1, एस- 2, एस 30 के ताले तोडे गए है।
घटना की ऋषभ साउथ सिटी रेसीडेंट एसोसिएशन के महासचिव रामकृष्ण दीक्षित ने पद्मनाभपुर पुलिस चौकी में शिकायत कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी व कालोनीवासियों की सुरक्षा की मांग की गई है। एक हफ्ते पूर्व बोरसी चौक स्थित गणपति विहार में भी ऐसी घटना सामने आई थी। चोर ने यहां तीन क्वाटरों के ताले तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दी थी। वारदात में लिप्त चोरों का आज तक कुछ पता नही चल पाया है। जिससे गणपति विहार में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।