
लोक आस्था के महापर्व छठ पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य…संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव पहुंची छठ घाट…दी शुभकामनाएं…
अनूप बड़ेरिया
लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम देश के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल रही है। कोरोना संकट के बावजूद लोग इस महापर्व को पूरे भक्तिभाव के साथ मना रहे हैं।
पूरे कोरिया में भी अलग ही रौनक देखने को मिल रही है। हर आम और खास महापर्व को अपने अंदाज में मना रहा है। चार दिनों के इस अनुष्ठान में आज छठव्रती हनुमान मंदिर स्थित तालाब में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिए। इसको लेकर घाट में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। छठ घाट में छठी मइया के गीत गूंज रहे थे।

शहर विधायक व संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने छठ पूजा के अवसर पर राम मंदिर स्थित तालाब में पहुंचकर छठ घाट में पूजा अर्चना कर लोगों को शुभकामनाएं दीं। संसदीय सचिव ने उपवास रखने वालों और उनके परिवार के सदस्यों से कोरोना वायरस के खिलाफ सावधानी बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि दुनिया की कई प्राचीन संस्कृतियों में सूर्य की पूजा विभिन्न रूपों में की जाती है और भारत में इसकी पूजा करने की परंपरा प्राचीन काल से है।