
दुकान का नाप करने गए RI को दुकानदार ने जमकर पीटा… मामला कोरिया का… पुलिस ने दर्ज की FIR…
अनूप बड़ेरिया
दुकान का नाप-जोख करने गए एक सहायक राजस्व निरीक्षक के चेहरे का माप लेकर दुकानदार ने उसे बुरी तरह सुजा दिया। इसका आशय यह है कि सहायक राजस्व निरीक्षक को दबंग दुकानदार ने जमकर पीटा।
इस पूरे मामले में चिरमिरी थाने से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम चिरमिरी में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक सत्य प्रकाश चतुर्वेदी बीते दिवस हल्दीबाड़ी हाई स्कूल के सामने संजय सिंह पिता स्वर्गीय पदम सिंह की दुकान की नपाई करने गया था। जिस पर दुकानदार संजय सिंह ने ARI के साथ गाली गलौज करते हुए यह कहकर उसे जमकर पीट दिया कि तुम केवल मेरी ही दुकान की नपाई करने आते हो। दुकानदार ने नगर निगम के इस अधिकारी को इतना पीटा कि उसके चेहरे पर सूजन आ गई। ARI सत्य प्रकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट पर चिरमिरी पुलिस ने आरोपी दुकानदार संजय सिंह के खिलाफ भादवि की धारा 186, 294, 323, 332, 353 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
इसे भी पढ़े-