
छतीसगढ़ी फिल्म “जोहार छत्तीसगढ़” के हुए पूरे 50 दिन इस तरह सेलेब्रेशन के साथ सम्मान समारोह पढ़े पूरी ख़बर जोहार छत्तीसगढ़ की …
छत्तीसगढ़ संस्कृति धरोहर औऱ छत्तीसगढ़ियो का अभिमान की फ़िल्म जोहार छत्तीसगढ़ अपना 50 दिन पूरा कर लिया| इस गरिमामय अवसर पर फ़िल्म के निर्माता , एक्टर, राज साहू निर्देशक अभिनेता देवेंद्र जांगड़े दोनों ने बताया की ५० दिन. कम्प्लीट होने पर फिल्म की यूनिट के सदस्यों हमारे पत्रकार साथियों को जिन्होंने इस फिल्म को उंचाइयों में पहुंचाने पर कोई कसर नहीं छोड़ी आज शाम 4.बजे श्याम सिनेमा में एक मंच में सेलिब्रेशन के साथ मोमेंटो देकर सम्मान किया जावेगा ,
छत्तीसगढ़ के जनता को अपना प्यार मोहोब्बत औऱ आशिर्वाद देने के लिए शोसिअल मीडिया के द्वारा अपना आभार व्यक्त किया निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े ने बताया उनके डायरेक्शन में बनी ये उनकी पहली फ़िल्म है और पहली फ़िल्म में ही 50 दिन पूरा किया देवेन्द्र जंगड़े ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उनकी फिल्म थिएटर से उतर गयी थी फिर दर्शको की मांग पर दुबारा जब लॉक डाउन के बाद जब सिनेमाघर ओपन हुआ जिसमें सर्वप्रथम दर्शकों की मांग पर जोहार छत्तीसगढ़ को पुनः लगाया गया और जोहार छत्तीसगढ़ का ऐतहासिक 50 दिन पूरा हुआ फ़िल्म के सभी सदस्य बहुत खुश है कि उनकी फिल्म 50 दिन पूरा कर लिया।