
जिला मुद्दा::सब सोनहतवासियों ने भी छेड़ा आंदोलन…जिला विभाजन का विरोध..
ब्लाक के 42 ग्रापं को कोरिया जिले में स्थाई रखने की मांग..
सोनहत/ कोरिया विभाजन के विरोध को लेकर सोनहत मे भी नागरिक एकता मंच ने मंगलवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नागरिक एकता मंच के सदस्यों ने बताया कि सोनहत ब्लॉक अन्तर्गत कुछ पंचायतों जैसे रामगढ़ क्षेत्र व अन्य को नव गठित मनेन्द्रगढ़ जिले में जोड़वाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, जो कि पूर्ण रूप से गलत है, सूत्रों से पता चलते ही सोनहतवासियो ने नागरिक एकता मंच का गठन किया।तथा एसडीएम सोनहत को भी एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें हमारे द्वारा यह मांग किया गया है कि सोनहत ब्लाक अन्तर्गत आने वाले सभी 42 ग्राम पंचायतों को कोरिया जिले में ही रहने दिया जाऐ।जब तक हमें लिखित रूप से या पूर्ण रूप से यह बात स्पष्ट नहीं हो जाती कि हमारे ब्लाक से किसी भी ग्राम को नए जिले में नहीं जोडा जाऐगा तब तक यह धरना प्रदर्शन निरंतर रुप से जारी रहेगा।
इस धरना मे प्रथम दिन मुख्य रूप से नागरिक एकता मंच के महामंत्री मनोज साहू , रमेश तिवारी , राजू साहू , मनेजर भगत, टिकेश्वर राजवाड़े , विवेक साहू सुनील राजवाड़े रामनरेश साहू ,सूरज राजवाड़े, सम्पत प्रजापति नरेंद्र राजवाड़े, लाला राजवाड़े , दुलेश्वर राजवाड़े एवं अन्य नागरिक एकता मंच के सदस्य सामिल रहे