♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 25 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का होगा आयोजन, कवि संपत सरल करेंगे काव्य पाठ और गायिका ऐश्वर्या पंडित देंगी प्रस्तुति,नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित होंगे कार्यक्रम

रायगढ़, 21 मार्च2022/ भारत के आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय रायगढ़ में 25 मार्च को नगर निगम ऑडिटोरियम, पंजरी प्लांट में सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में  उग्रसेन पटेल एवं साथी राजकीय गीत की प्रस्तुति देंगे। इसी तरह  भोजराम पटेल-छत्तीसगढ़ी गीत, दीपक आचार्य एवं साथी द्वारा छत्तीसगढ़ गायन, सुश्री तब्बू परवीन एवं साथी करेंगी सुआ नृत्य, श्री शेखर गिरि एवं सतनाम संगवारी पंथी नृत्य, श्री नवरतन सिंह बिंझवार बैंजो वादन लोक धुन, श्री दीपक दास महंत एवं उग्रसेन पटेल द्वारा तबला/हारमोनियम, एमजी कालेज खरसिया के एनसीसी कैडेट द्वारा देशभक्ति भाव-नाटिका, सौरभ श्याम संगीत सृजन केन्द्र रायगढ़ द्वारा तबला समूह वादन, डॉ.दीपिका सरकार एवं साथी द्वारा भरत नाट्यम/युगल नृत्य, कुमारी शताक्षी सोनी एवं साथी द्वारा कथक नृत्य (समूह), सुश्री श्रुति दास द्वारा ओडिसी नृत्य (एकल), सुश्री ज्योतिश्री वैष्णव द्वारा कथक नृत्य (एकल), कु.पर्ल मोटवानी द्वारा गायन, श्री प्रदीप चौबे रायपुर एवं साथी द्वारा शास्त्रीय गायन, सुश्री आर्या नंदे द्वारा ओडिसी नृत्य (एकल) एवं सुश्री ऐश्वर्या पंडित गायन की प्रस्तुति देंगी।
कार्यक्रम में कवियों द्वारा काव्य पाठ की प्रस्तुति होगी। जिनमें कवि श्री संपत सरल, श्री कर्नल वी.पी.सिंह, श्री प्रियांशु गजेन्द्र, श्री रामगोपाल शुक्ला, श्री अमित शुक्ला, सुश्री संगीता सरगम, श्री उपेन्द्र द्विवेदी, श्री आशीष निर्मल, श्री दिनकर पाठक, श्री भूपधर अलबेला, श्री गजराज दास महंत एवं श्री बंशीधर मिश्रा मंच पर उपस्थित रहेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close