
पूजा अर्चना कर कमरो ने कर दी 13.50 हजार देने की घोषणा… पढ़े पूरी खबर…
सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने आमजनों की मांग पर तत्काल 13 लाख 50 हजार की घोषणा कर दी।
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ग्राम पंचायत चनवारीडाँड़ स्थित खैर माता मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली प्रगति हेतु कामना की।
मौके पर सुदर्शन नवयुवक डोमार समाज समिति की मांग पर विधायक कमरो ने सामुदायिक भवन हेतु 2 लाख 50 हजार की घोषणा की।
इसी प्रकार गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत चनवारीडाँड़ सरपंच की मांग पर खैर माता मंदिर पीछे सड़क निर्माण हेतु 5 लाख व तालाब समीप स्थित देवालय में देवगुड़ी शेड निर्माण हेतु 1 लाख व नाली निर्माण हेतु 5 लाख की घोषणा की।