
संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने सैनिकों के कल्याण हेतु दान किए 1 लाख ₹…कहा-सैनिकों को उनके अनमोल योगदान के लिए किया धन्यवाद…मनाया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस…
कलेक्टर श्री राठौर ने जिला प्रशासन से मदद एवं शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की बात कही
अनूप बड़ेरिया
कोरिया/ प्रतिवर्ष की तरह आज 07 दिसंबर को कलेक्टोरेट स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव एवं कलेक्टर श्री एसएन राठौर की उपस्थिति में इस अवसर पर जिले से भूतपूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उन्होंने अपने सैनिक के रूप में देश सेवा के दिनों की यादें साझा की।
बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने इस अवसर पर सैनिकों के देश की सेवा में बहुमूल्य योगदान के प्रति आदर प्रकट किया। उन्होंने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों के कल्याण एवं सहायता के लिए एक लाख रूपये की राशि दान की। कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने इस अवसर पर कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि सैनिकों एवं उनके परिजनों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिल सके।
कलेक्टर श्री राठौर और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर रणजीत सिंह बिष्ट ने उपस्थित सैनिकों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं जिले के सभी नागरिकों से सैनिकों के कल्याण के लिए दिल खोलकर योगदान करने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि इस दिन युद्ध में शहीद तथा दिव्यांग हुए जवानों के साथ-साथ शहीद जवानों के आश्रित परिवार के सदस्यों के पुर्नवास एवं कल्याण के कार्य हेतु योगदान राशि स्वीकार की जाती है।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कल्याण संयोजक श्री सुरेश कुमार सोनी के द्वारा सैनिकों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। उक्त कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, खाद्य अधिकारी श्री गणेश कुर्रे सहित अन्य अधिकारीगण एवं जिले के भूतपूर्व सैनिक उपस्थित हुए।