♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

स्क्रैच कार्ड कूपन से इनाम में कार खुलने का झांसा देकर 43 हजार की ऑनलाइन ठगी… एक हफ्ते में ही 2 आरोपी उड़ीसा से धराए..

अनूप बड़ेरिया
पोस्ट द्वारा लिफाफा में स्क्रैच कार्ड कूपन भेज कर इनाम में कार खुलने का लालच देकर 43,000 की ठगी करने वाले आरोपियों को कोरिया पुलिस ने उड़ीसा से एक सप्ताह के भीतर धर दबोचा है।
दरअसल कोरिया जिले के चरचा थानांतर्गत छरछा बस्ती निवासी सोनई सिंह महिला के पास पोस्ट ऑफिस से जीवा हर्बल आर्यवेद गुवाहटी, असम से एक लेटर आया। जिसमे लकी ड्रा में नाम होने की बात के साथ एक स्क्रैच कार्ड भी था। जिसके बाद महिला
स्क्रैच कार्ड कूपन को स्क्रेच किया तो उसमें सेकंड प्राइस स्विफ्ट डिज़ायर कार जीतने का बताया गया। पीड़िता ने दिए नम्बर में फोन किया तो आरोपियों ने महिला से फोन पे नम्बर 9827429230 में अलग -अलग तीन बार रजिस्ट्रेशन, बीमा व परमिट के नाम से 43, 500 रुपए की ठगी कर ली। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने हफ्ते भर के भीतर ही  दो आरोपी रतिकांता दास पिता नबकिशोर दास उम्र 39 वर्ष निवासी केला साही थाना पिरहट जिला भद्रक ओडिसा व बैकुण्ठ चंद्र दास पिता नारायण चंद्र दास उम्र 35 वर्ष निवासी जोलंगा गंडीबेड थाना सिमोलिया जिला बालेश्वर ओडिसा को गिरफ्तार कर लिया है। वही एक अन्य आरोपी सुजीत गुप्ता निवासी बिहार फरार है। आरोपियों के पास से 4 नग ओप्पो, एमआई, विवो, सेमसंग कंपनी का मोबाईल,02 नग एटीएम,02नग एयरटेल सीम भी बरामद किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विनोद पासवान नेतृत्व में आरक्षक सजल जायसवाल, राघवेन्द्र पुरी,  अमरेशानंद, शिवम सिन्हा थाना चरचा से प्रधान आरक्षक अरविन्द कौल एवं राजेश रागडा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close