
एसपी संतोष सिंह ने जिले की तेज तर्रार रूबी को कॉप ऑफ दी मंथ चुना …..जानिए क्यों और इनके साथ ये भी चुने गए ….पढ़े पूरी खबर
इसलिए चुना जाता है कॉप ऑफ दी मंथ ........
रायगढ़ ।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पहली बार है कि कॉप ऑफ द मंथ में पुलिस डॉग रूबी को भी कॉप ऑफ मंथ में जगह दिया गया है। रूबी को कॉप ऑफ मंथ जिले सारँगढ़ के गिरी विलास महल से चोरी हुई बेशकीमती दो चांदी की ट्रे जिसकी कीमत 6 लाख 17 हजार रु को 24 घण्टे के भीतर पुलिस डॉग रूबी एवं डॉग हैंडलर आरक्षक विरेन्द्र अनंत की सूझबूझ से बरामद किया गया । पहली बार है कि किसी पुलिस डॉग को इस प्रकार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
पुलिस डीएसआर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉप ऑफ दी मंथ नवंबर 2020 के लिए दिया गया यह पुरस्कार प्रधान आरक्षक मुकेश त्रिपाठी, डॉग हैण्डलर विरेंद्र अनंत व पुलिस डॉग रूबी को चुना गया है। समीक्षा उपरांत नवम्बर 2020 कॉप ऑफ द मंथ के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय के न्यायालयीन शाखा में कार्यरत प्रधान आरक्षक मुकेश त्रिपाठी को उनके कार्य के प्रति लगाव को देखते हुए कॉप ऑफ द मंथ में जगह दिए हैं । प्रधान आरक्षक मुकेश त्रिपाठी अकेले ही जिला पुलिस को माननीय उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय एवं उनके अधिनस्थ न्यायालयों से प्राप्त होने वाले समंस/वारंट, नोटिस, जवाबदावा आदि महत्वपूर्ण पत्रों का निराकरण वारिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर समयावधि में सम्पन्न किया जा रहा है । इनके मनोबल को बढाने एवं उत्साहवर्धन के लिये इन्हें यह पुरस्कार प्रदाय किया गया है । कॉप ऑफ द मंथ की श्रृंखला में थाना सारंगढ़ क्षेत्र अंतर्गत राजमहल गिरी विलास पैलेस से चोरी हुई बेशकीमती दो चांदी की ट्रे चोरी के मामले को 24 घंटे के भीतर सारंगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस डॉग रूबी एवं डॉग हैंडलर आरक्षक विरेन्द्र अनंत की सूझबूझ से बरामद किया गया । डॉग हैंडलर आरक्षक वीरेंद्र आनंद 3री वाहिनी छसबल अमलेश्वर एवं पुलिस डॉग रूबी की लगातार अनसुलझे मामलों में मदद ली जा रही है । यही वजह की रूबी को कॉप ऑफ दी मंथ पुरस्कार में शामिल किया गया है इसमें गिरी विलास पैलेस से चोरी हुई बेशकीमती 2 चांदी की ट्रे चोरी में मामले सुलझाने में स्निफर डॉग रूबी का अहम योगदान रहा।