
भतीजा अपनी विवाहिता बुआ को लेकर हुआ फरार…ये रिश्ता क्या कहलाता है…!…मामला….का..पढ़े पूरी खबर..
किसी बुजुर्ग ने सही फरमाया है कि कलयुग में कुछ भी संभव है। कुछ इसी प्रकार यूपी वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक भतीजा और विवाहिता बुआ के बीच प्रेम-प्रसंग पनपा तो दोनों घर से ही फरार हो गए। बताया जाता है कि भतीजा अपने बुआ के घर रिश्तेदारी में जाया करता था। इसी बीच दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया और जब प्रेम परवान चढ़ा तो यह अद्भुत प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया। जब यह बात घर वालों को पता चली तो उन्होंने दोनों को खोजना आरंभ किया। लेकिन जब दोनों नहीं मिले तो थाने में मामला दर्ज कराया गया।
बताते हैं कि प्रेमी युवक चौबेपुर थाने के आने के अंतर्गत एक गांव का निवासी है। वह अक्सर प्रेमिका बुआ के घर जाया करता था। जहाँ पर वह बुआ से हंसी-मजाक भी किया करता था। इस बीच दोनों में कब प्रेम पनपा और वह कब घर से भाग गए, इसके बारे में घर वालों ने कुछ नहीं कहा है। वहीं जब दोनों की खोजबीन किया जा रहा था तो घर वालों को पता चला कि दोनों बनारस में ही एक किराए के मकान में रह रहे है।
विवाहित प्रेमिका के परिजन जब उस किराए के मकान पर पहुंचे तो प्रेमी भतीजे मौका देखते ही वहां से फरार हो गया, लेकिन विवाहित प्रेमिका को उसके परिजन घर ले आए घर पर लाकर प्रेमिका को उसके परिजनों ने बहुत समझाया, लेकिन प्रेमिका विवाहित पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहना चाहती है।