
जिले के सबसे बड़े मार्केट संजय कॉम्प्लेक्स के फुटकर सब्जी फल विक्रेता वायपरी संघ के द्वारा ……सब्जी फल विक्रेता वायपरी संघ के अध्यक्ष बनाए गए कुलदीप नर्सिंग और ….पढ़िए पूरी खबर
रायगढ़ । जिले के सबसे बड़े मार्केट संजय कॉम्प्लेक्स के फुटकर सब्जी फल विक्रेता वायपरी संघ के द्वारा 16/8/2022 को सब्जी वायपारियो की बैठक आहूत की गई थी जिसमे सर्व सहमति से पंजीकृत सब्जी फल विक्रेता के पद अधिकारियों का चयन किया गया जिसमे अध्यक्ष कुलदीप नर्सिंग सचिव अभिलाष कछवाहा उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता संतोष जायसवाल सहायक सचिव राकेश बारेठ बजरंग जायसवाल
कोसा अध्यक्ष सुरेश निर्मालकर
वा कार्यकारी सदस्य गोवर्धन बारेठ राजकुमार कछवाहा दिनेश टंडन अशोक भोयर पुष्पेंद्र मिश्रा राजेश बानी (मुनू) भारत कछवाहा मनोज देवांगन आशीष वर्मा पुनीत केशरवानी महिला कार्यकारणी श्रीमती बारेठ सरला पटेल रजनी कछवाहा रामकली पांडेय श्रीमती सावित्री मीडिया प्रभारी भुनेश्वर देवांगन
सलाहकार जगरनाथ तिवारी अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव जी वा संरक्षक हेम कछवाहा को चुना गया है जो की अब से सब्जी मंडी की कमान संभालेंगे