♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नए साल का आगाज काली पट्टी और काला मास्क…NPS का विरोध… मनेगा काला दिवस…  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन इकाई कोरिया ने कसी कमर..

अनूप बड़ेरिया
 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन इकाई कोरिया के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए 1 जनवरी 2021 को काली पट्टी व काला मास्क लगाकर एनपीएस का विरोध कर ओपीएस के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से  अपना अधिकार मांगेंगे।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, छत्तीसगढ़ सहसंयोजक व सरगुजा संभाग प्रभारी हरेंद्र सिंह, प्रह्लाद सिंह, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ
सह-संयोजक चंपा जायसवाल, कोरिया जिला संयोजक उदय प्रताप सिंह के निर्देश पर कोरिया जिले के पांचों विकास खंडों में  शिक्षको ने 1 जनवरी 21 को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 2004 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना प्रारंभ की, तब बताया गया था कि कर्मचारियो को लाभ मिलेगा, लेकिन इसकी सच्चाई को समझते हुए कार्यपालिका के लिए इसे थोपा गया, जबकि विधायिका के लिए कार्यपालिक वर्ग 2004 के बाद बाजार की भेंट चढ़ गए जबकि विधायिका पुरानी पेंशन सुकून से ले रहे हैं।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के कोरिया जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, जिला सचिव महेश शिवहरे, जिला कोषाध्यक्ष गंगाधर पांडे, जिला मीडिया प्रभारी अशोक लाल कुर्रे, जिला संयोजक  रविंद्र सिंह, राम प्रयाग पटेल, सतीश कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, सरोधन सिंह ,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, शैलेंद्र गुप्ता, रमेश नामदेव, ईश्वर साहू, प्रदीप तिवारी, चंदन दत्ता, वीरेंद्र बहादुर तिवारी, संतोष कुमार सिंह, शिव कुमार यादव, जिला सहसचिव सुशील जायसवाल, मनीष सिंह, जिला महासचिव आईटी सेल प्रभारी दीपक सिंह बघेल, सुजीत साहू, विष्णु सिंह श्याम, नवीन पांडे, शांति भूषण गिरी, अली अहमद, पुष्पराज तिवारी, जिला पदाधिकारी के रूप में अयूब लाल, संजय ताम्रकार, हजरत अली, अंजना सिंह, मीनाक्षी जायसवाल ,अनुराधा मिश्रा, रश्मि रानी गुप्ता, परिणीता सिंह, किरण शुक्ला, नीलम जायसवाल, जया मिश्रा ,अरुणा शुक्ला ,विमला सोनवानी,  रेशम पांडे ,संदीप शर्मा, जितेन्द्र सिंह ,संजय रवानी, कार्तिकेय शर्मा, दिलीप विश्वास, शशि प्रकाश जायसवाल, राकेश पांडे, शिवनाथ यादव, चंद्रशेखर कश्यप, राजेंद्र पटेल, रमेश पटेल, संजय पटेल, शान्तनू कुर्रे, पी एन बाबू  व सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं इकाई अध्यक्ष क्रमशः रूपेश कुमार सिंह, प्रमोद पांडे, चंद्रप्रकाश मरकाम, अभय तिवारी, राम जूठन साहू, स्वाति त्रिपाठी, सरोज सिंह, खुशबू मजूमदार, सूखन्तू मौर्य, राजू मंडल, राजेंद्र जायसवाल, हरिदास यादव, अंजन पाहन ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष क्रमशः सोनहत रमेश गुप्ता, भरतपुर अभिषेक दुबे, खड़गवां मनोज गुप्ता ने कहा है कि 1 जनवरी 2004 को पूरे देश में पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन अंशदाई पेंशन योजना लागू किया गया था। एनपीएस रूपी काले कानून को वापस लेने के लिए 1 जनवरी 2021 को काली पट्टी व काला मास्क लगाकर काला दिवस मना कर सभी एनपीएस कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार तक नए अंदाज में पहुंचाने के लिए पीएमओ को टैग करके ट्विटर अभियान चलाने का आह्वान किया है।
इस बार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नये वर्ष के दिन एनपीएस कर्मचारियों में जागरूकता व एकजुटता का संदेश देते हुए कर्मचारी अपनी मांग को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचायेंगे।
देश भर के 60 लाख कर्मचारी केंद्र सरकार से, 3:50 लाख कर्मचारी छत्तीसगढ़ से मांग करेंगे कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली किया जाए, वन नेशन-वन पेंशन, हमारा मिशन-पुरानी पेंशन की मांग रखते हुए 01 जनवरी 21 को काली पट्टी व काला मास्क लगाकर काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।
 छत्तीसगढ़ में सभी कर्मचारियो को पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत NOPRUF के नेतृत्व में लगातार संघर्ष जारी है दिल्ली राज्य केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण पुरानी पेंशन बहाली का प्रस्ताव केंद्र को भेज चुका है, किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य को पुरानी पेंशन बहाल करने का अधिकार है जिसकी लगातार कर्मचारी मांग कर रहे हैं। उक्त विरोध कोरिया जिले के पांचों विकासखंड़ो में एवं जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में जिला व ब्लॉक में संयुक्त रूप से करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close