
देखें वीडियो::CCTV में कैद हुई स्कूटी की डिक्की तोड़ 1 लाख ₹ उड़ाने की वारदात…बेटे की फीस के लिए बैंक से निकाले…सिटी कोतवाली पुलिस लगी तलाश में…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के सिटी कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर ही स्कूटी की डिक्की तोड़ कर 1 लाख रुपए पार करने की घटना ने इलाके मे दहशत फैला दी है। वही पुलिस द्वारा लगातार आगाह करने के बाद भी आमजन स्कूटी या बाइक की डिक्की में पैसा रखने की गलती कर अपनी जमा पूंजी से हाथ धो रहे हैं। गुरुवार की दोपहर बैकुंठपुर शहर के गढ़ेल पारा निवासी सूर्यकांत शुक्ला अपने हरियाणा में पढ़ने वाले बेटे की फीस के लिए जिला सहकारी बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर अपनी स्कूटी क्रमांक CG16 F 1201 की डिक्की में डालकर दूसरे बैंक से पासबुक निकालने के लिए घर आए। गाड़ी घर के सामने खड़ा करा घर से पासबुक लेकर 10 मिनट बाद जैसे ही बाहर आए तो उन्होंने स्कूटी की डिक्की के बाहर अपनी सहकारी बैंक की पासबुक देखा तो उनका माथा ठनका। स्कूटी की डिक्की खोलने पर उन्होंने देखा कि 5 सौ-5 सौ ₹ की दोनों गड्डी गायब है। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने के बाद पुलिस ने पाया कि बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल में सवार हेलमेट पहने दो युवक बैंक से ही सूर्यकांत शुक्ला की कर रहे थे और जैसे ही उन्हें मौका मिला वह ₹1 लाख लेकर रफूचक्कर हो गए। ज़ी टीवी में हेलमेट पहने होने की वजह से सीसीटीवी कैमरे में आरोपी लोगों का चेहरा व बाइक का नंबर नजर नहीं आ रहा है।
देखिए वीडियो-