
IG साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पैदल किया दौरा… नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन..
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा रेंज के IG रतनलाल डांगी के स्थानांतरण के बाद सरगुजा रेंज के नए IG पी साय पद संभालते ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र बलरामपुर का दौरा किया। इस दौरे में बलरामपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना, पुदांग ,सबाग,सामरी,कुसमी, क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए वहां की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया।
IG साय ने पुलिस स्पंदन कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की समस्याओं और आवेदनों पर सुनवाई करते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने नक्सली गतिविधियों को पूरी तरह से खत्म करने और नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाने व पुलिस कर्मचारियों को समुचित सावधानी के साथ सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए। इस दौरान बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ सीआरपीएफ के अधिकारी गण मौजूद रहे।