
पूर्व विधायक कमरों ने फिर घेरा MLA रेणुका सिंह को…अबकी बार उनकी कार पर लगी काली फ़िल्म को लेकर उठाए सवाल…MLA ने हाल ही में बांटा था हेलमेट…
भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों इन दिनों इसी विधानसभा की MLA व पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को घेरने का कोई अवसर अपने हाथ से जाने नही दे रहे है। कमरों अपनी प्रतिद्वंद्वी विधायक पर लगातार आक्रमक बने हुए है।

हाल ही में भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री व भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के खोंगापानी नगर पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम में वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किया, तो पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोशल में पर उपदेश कुशल बहुतेरे चौपाई लिखकर पोस्ट करते हुए विधायक रेणुका सिंह को यह चौपाई खुद पर अमल करने की बात कह डाली।
दरअसल भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया में हेलमेट वितरण करते हुए की फ़ोटो साझा करते हुए लिखा कि, हेलमेट है दुपहिया का गहना…
आज खोंगापानी प्रवास के दौरान दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट भेंटकर, उन्हें गाड़ी चलाते समय हमेशा हेलमेट उपयोग करने के लिए संकल्प दिलाई।
इसके कुछ देर बाद पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया में विधायक रेणुका सिंह के वाहन में ब्लैक फ़िल्म लगी हुई वीडियो पोस्ट करते लिखा कि, आदरणीया बड़ी बहन दीदी रेणुका सिंह जी आज आपका सोशल मीडिया में एक पोस्ट देखकर आज मुझे एक चौपाई याद आ गई। “पर उपदेश कुशल बहुतेरे”आपका छोटा भाई आपसे विनम्र आग्रह करता है इस पर आप पहले स्वयं अमल करें। फिर दुसरो से वचन ले। दुसरो को सलाह देना आसान है, लेकिन खुद उस पर अमल करना बहुत मुश्किल होता है। ब्लैक फ़िल्म लगा यह वाहन दीदी का है।
आपको बता दे कि बीते एक सप्ताह से रेणुका सिंह और गुलाब कमरो में जुबानी जंग चरम पर है। गुलाब कमरो अपने हर पोस्ट पर विधायक रेणुका सिंह को काल्पनिक सीएम दीदी लिख रहे है, इसके जवाब में रेणुका सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि मुझसे जो उलझता है उसकी राजनीति ज्यादा दिन नहीं चल पाती है।