♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जेसीआई का काइट फेस्टिवल नटवर स्कूल मैदान में ……. वजह यह रही कि करना पड़ा सांकेतिक आयोजन …… फिर भी ऐसा आयोजन कि …….. पढ़े पूरी ख़बर

 

 

रायगढ़ ।

कोरोना काल को देखते हुए जेसीआई द्वारा आयोजित काइट फेस्टिवल इस वर्ष सांकेतिक तौर पर मनाया गया। इस मौके पर मौजूद सभी ने जमकर पतंग उड़ाकर पतंग उड़ाने का लुत्फ उठाया। फिलहाल इस मौके पर नटवर स्कूल मैदान में काइट फेस्टिवल के सांकेतिक आयोजन में भी जेसीआई की धूम रही।

मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा नटवर स्कूल मैदान में पतंग उड़ाकर सांकेतिक रूप से काइट फेस्टिवल का आयोजन किया, गया जहां संस्था के सभी सदस्यों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर खूब पतंग बाजी की एवं जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया उसके उपरांत उम्मीद संस्था(पहाड़ मंदिर) में जाकर वहां के बच्चो को पतंग चकरी, लोवर एवं नाश्ता वितरण किया ।
इस कार्यक्रम के डायरेक्टर जेसी रजत अग्रवाल एवं को डायरेक्टर जेसी विनय अग्रवाल थे । उक्त कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष जेसी सचिन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जेसी संजय अग्रवाल,जेसी प्रतीक अग्रवाल,जेसी अजय अग्रवाल,जेसी मानव अग्रवाल, अध्यक्ष 2020 जेसी पंकज अग्रवाल, अध्यक्ष 2021जेसी दीपक जामगांव,सचिव 2020 जेसी विक्रम एवम् जेसी आनंद मोदी, जेसी मुकेश केडिया, जेसी नवीन, जेसी आयुष मोदी, जेसी नितेश,जेसी विकाश (रानिसती), जेसी अमर जिंदल,जेसी मयंक( मा बंजारी), जेसी मयंक मोदी, जेसी सुनील(कोटरलिया), जेसी आदित्य अग्रवाल एवम् अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उक्त जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी आदित्य अग्रवाल ने दी ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close