
बड़ी खबर::कोरिया का यह होटल संचालक… महिला से छेड़छाड़ के आरोप में हुआ गिरफ्तार…
मनेंद्रगढ़//
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ बस स्टैंड स्थित सदाबाहर होटल के संचालक बलविन्दर सिंह कोहली उर्फ बल्ली सरदार को आज मनेन्द्रगढ पुलिस ने महिला के साथ छेडछाड करने व उसका पीछा करने के अपराध मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने पीडिता महिला की रिपोर्ट पर आरोपी बल्ली सरदार के खिलाफ भादवि कि धारा 354, 354 (क), 354 (ख), 354ध, 323, 506 के अंतर्गत
अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारभं कर गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने न्यायालय के समक्ष जमानत आवेदन पेश किया, पर न्यायालय ने गम्भीर अपराध को देखते हुए जमानत आवेदन खारिज कर जेल भेज दिया है।