♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

साजापाली, धरमजयगढ़ में महिला के हत्यारे तक पहुंची धरमजयगढ़ पुलिस*…… ● *भाभी के ताना व जादू टोना के शक पर देवर मारपीट कर गला दबाकर किया था हत्या*….. ● *आरोपी से हत्या में प्रयुक्त रस्सी व गमछा जप्त, आरोपी भेजा गया रिमांड पर*…….

रायगढ़-/-दिनांक 02/04/2021 को थाना धरमजयगढ़ अन्तर्गत ग्राम साजापाली में रहने वाली महिला चन्द्रवती राठिया (45 साल) के आरोपी को आज दिनांक 05/04/2021 को धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिक ग्राम साजापाली में रहने वाला चन्द्रसाय राठिया पिता पंचराम राठिया उम्र 48 वर्ष द्वारा दिनांक 03.04.2021 को थाना धरमजयगढ़ में उसकी पत्नी चन्द्रवती राठिया की घर अंदर मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना दिया । घटना के संबंध में मृतिका का पति बताया कि दिनांक 02/04/2021 के प्रात: घर के सभी लोग महुआ बीनने चले गये थे । उसकी पत्नि श्रीमति चंन्द्रावती राठिया (मृतिका) भी डोंगाघाट महुआ बीनने गयी थी जो महुआ लेकर सुबह करीब 10.30 बजे घर आयी । दोपहर करीब 03.00 बजे छोटा भाई खेत आकर बताया कि चन्द्रावती के घर में गिरी पड़ी है, तब घर जाकर देखा । चन्द्रावती के चेहरे में सिर, कपाल तरफ चोट व खुन निकला हुआ दिखा, फौत हो चुकी थी । घटना के संबंध में शव का शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया, पीएम रिपोर्ट पर मृतिका की मृत्यु *होमोशायडल नेचर* लेख किये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 70/2021 धारा 302 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया है ।

अज्ञात आरोपी की पतासाजी, विवेचना में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा व उप निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा मृतिका के वारिशानों, रिस्तेदार, मृतिका के घर आसपास तथा गांव के प्रमुख लोगों से एक-एक कर पूछताछ करने पर मृतिका के *देवर छत्तर सिंह राठिया* के साथ झगड़ा विवाद, मनमुटाव की होने की जानकारी निकलकर आई जिस पर छत्तर सिंह को संदेह में रखकर कड़ी पूछताछ किया गया जिसने चन्द्रवती राठिया को मारपीट कर रस्सी व गमछा से गला दबाकर हत्या का स्वीकार किया । आरोपी *छत्तर सिंह पिता पंचराम राठिया उम्र 39 वर्ष निवासी साजापाली थाना धरमयगढ़* अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि 3-4 साल पहले पैर में दुर्बलता थी, गांव में वैध के जड़ी-बुटी से ईलाज कराया तो ठीक हो गया, वैध बताया था कि किसी ने पैर में जादू-टोना किया होगा । बीच में मां और बेटी का भी तबियत खराब हो रहा था तो भाभी चन्द्रवती राठिया पर शक होता था, भाभी चन्द्रवती ताना मारती थी कि इतना पूजा पाठ कर रहे हो बच्चे नहीं हो रहे हैं, तानों के कारण भाभी चन्द्रवती से रंजिश रखता था । दिनांक 02/04/2021 को सुबह भाभी महुआ बिनकर घर आई उस समय घर में कोई हीं था, भाभी को बोला कि तुम लोग पूजा-पाठ ठीक से नहीं कर रहे हो , सब बीमार पड़ रहे हैं। तब भाभी बोली कि तुम लोग तो खूब पूजा पाठ करते हो तो तुम्हारा बच्चा क्यों नहीं हो रहा है तो भाभी के ताना से गुस्से में आकर भाभी को हाथ मुक्का, लात से मारपीट किया, भाभी के जमीन पर गिर जाने से गमछा गर्दन में फंसाकर घसीटते हुए उसके कमरे में ले गया और रस्सी गर्दन में फंसाकर खींचकर मार दिया । आरोपी के मेमोरेंडम पर रस्सी व गमछा जप्त किया गया है । आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया । प्रकरण का खुलासा करने में निरीक्षक अंजना केरकेट्टा, उप निरीक्षक प्रवीण मिंज, प्रधान आरक्षक श्यामलाल पैंकरा, लक्ष्मी कैवर्त, आरक्षक पुष्पेंद्र सिदार, धनेश्वर उरांव, विकास तिर्की, अर्जुन एक्का, राजेन्द्र राठिया की सराहनीय भूमिका रही है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close