दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में छत्तीसगढ़ के दिवंगत सदस्य भीमा मंडावी, पूर्व सदस्य बलराम सिंह ठाकुर एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व सदस्य संतोष कुमार अग्रवाल को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही अब 15 जुलाई सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे पुन: प्रारंभ होगी।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने आज इन तीनों दिवंगतों के नाम का उल्लेख करते हुए उनके राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी तीनों दिवंगतों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने और अपने दल की ओर से श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री के पश्चात नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, मोहन मरकाम, बृजमोहन अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, कैशव चंद्रा, शिवरतन शर्मा, रेणु जोगी, अजय चंद्राकर, अमितेश शुक्ला, सौरभ सिंह, श्रीमती रश्मि आशिष सिंह आदि सदस्यों ने भी दिवंगतों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि दी। सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां के निधन का भी उल्लेख करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सभी दिवंगतों के प्रति सदन में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा की।