
शानो शौकत से मदरसा अहमदिया साबिरिया में मना योमें जम्हूरिया ——- मुख्य अतिथि ने कहा ….. और संविधान की प्रस्तावना का किया …..पढ़े पूरी खबर
रायगढ़ ।
हर साल की तरह इस साल भी योमे जम्हूरिया( गणतंत्र दिवस) बड़ी शान और शौकत के साथ मदरसा अहमदिया साबिरिया मधुबन पारा रायगढ़ (छ.ग.) में मनाया गया. प्रोग्राम के मेहमान ए खुसूसी सीनियर जर्नलिस्ट विनय पांडेय ने मदरसा प्रांगण में झंडा फहराया. इस मौके पर गणेश कछवाहा संयोजक ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़, वासुदेव शर्मा सचिव जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़, महादेव प्रसाद अग्रवाल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ ,गणेश प्रसाद मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता, मौलाना इफ्तेखार आलम निजामी पेशइमाम मस्जिद गरीब नवाज एवं सैयद शमशाद पत्रकार की विशिष्ट उपस्थिति रही. झंडा तोलन के पश्चात शेख सरवर हुसैन द्वारा ए मेरे प्यारे वतन देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर समा बांधा गया.
मौलाना इफ्तिखार आलम निजामी और शेख सरवर हुसैन ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा युगल गीत बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत किया. प्रोग्राम में वासुदेव शर्मा, कामरेड गणेश कछवाहा, मौलाना इफ्तेखार अहमद निजामी और मेहमान ए खुसूसी विनय पांडे ने अपने विचार रखें . वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि वर्तमान परिस्थितियों में गणतंत्र कमजोर होता दिखाई दे रहा है. हम सब हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों के अनुरूप गणतंत्र को मजबूत बनाने हेतु कार्य करें. प्रोग्राम में हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन नायब सदर, कलीम बक्स सेक्रेटरी मदरसा अहमदिया साबिरिया हाजी सैयद गजनफर अली, हाजी मुंशी मनियार, हाजी वसी अहमद साबरी, हाजी सलीम अहमद, गुलाम रहमान खान एडवोकेट ,सैयद सुल्तान साबरी, मोहम्मद वारिस साबरी, अली भाई ठेकेदार ,अखलाक खान साबरी, मोहम्मद फैज साबरी, मोहम्मद तनवीर साबरी ,आसिफ हुसैन ,जमीर अहमद कादरी, शेख यावर हुसैन ,शेख असगर हुसैन, अब्दुल रहीम खान, मेराज टांक, मुमताज भाई, सेत कुमार पटेल फणींद्र पटेल आदि उपस्थित थे.
प्रोग्राम के अंत में शेख कलीमुल्लाह सदर मदरसा अहमदिया साबिरिया द्वारा भारतीय संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया तथा प्रोग्राम में शामिल अतिथियों एवं उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त करते हुए प्रोग्राम समाप्ति की घोषणा की गई.