बेमेतरा जिले में बन रहा है फर्जी स्मार्ट कार्ड, रहे सावधान
दक्षिणापथ, बेमेतरा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सतीश शर्मा ने जिले के आम लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि एक अज्ञात संस्था द्वारा आयुष्मान भारत योजना का नाम लेकर तथा राज्य शासन की अनुमति के बिना कई जिलों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य संबंधित हेल्थ डिस्काउन्ट कार्ड अथवा आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण किया जा रहा है। जो पूर्णत: अवैधानिक एवं गलत है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शर्मा ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि इस प्रकार की किसी भी शिविर में हेल्थ डिस्काउन्ट कार्ड अथवा आयुष्मान भारत कार्ड न बनवाएं एवं इस तरह से किसी भी प्रकार की जानकारी मिलती है तो तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय बेमेतरा में संपर्क करें अथवा हेल्प लाईन टोल फ्री नंबर 104 अथवा 14555 पर तत्काल सूचना दें। आयुष्मान भारत कार्ड एवं ई-कार्ड वैधानिक रुप से बनवाने हेतु जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, समस्त पंजीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में (स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र के साथ) उपस्थित होकर नि:शुल्क कार्ड बनवाया जा सकता है।