लायंस क्लब के संस्थापक मेल्विनजोन्स का जन्मदिन लायंस क्लब दुर्ग प्लेटिनम व लायंस क्लब दिव्य ऊर्जा के संयुक्त तत्वावधान में कुपोषित बच्चों के बीच मनाया गया
लायन -लायनेस अनीता कपूर तथा अध्यक्ष लॉ उमा तोमर के द्वारा हंगर प्रोजेक्ट के तहत
लायंस क्लब दिव्यऊर्जा एवं लायंस क्लब दुर्ग प्लेटिनम ने वार्ड नं 24 विनोबा नगर मे चार आ’गन बाङी के बच्चो मे लायन आरती तिवारी जी के द्वारा पौष्टिक खिचङी तथा लायन उमा तोमर द्वारा लडडू वितरित किये गये।
क्लब के इस कार्य की आंगन बाङी के कार्यकर्ताओ द्वारा बहुत प्रशंसा की गई तथा और दूसरे वार्डस के कुपोषित बच्चो के लिये भी पोषण सामग्री प्रदान करने का अनुरोध किया ।
जिसे क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया।