बड़ी खबर::छग में कक्षा 1 से 8 तक को मिलेगा जनरल प्रमोशन… शिक्षामंत्री की घोषणा…पिछले साल..
कोरोना के जारी प्रकोप की वजह से छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की घोषणा की है ।
राज्य सरकार ने पिछले साल, मार्च से सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था जो अभी तक बन्द ही है। उल्लेखनीय है कि पिछले सत्र में भी पहली से नवमीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था । इस सत्र में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की घोषणा की है।