
स्वामी आत्मानंद बड़े भंडार में मां के नाम एक पौधा कार्यक्रम का आयोजन …शिक्षको समेत छात्रों ने रोपे पौधे लिया सुरक्षा और संरक्षण की शपथ
रायगढ़।
स्वामी आत्मानंद बड़े भंडार विद्यालय में प्राचार्य एस.एल सिदार एंव एल.आर सिदार के मार्गदर्शन में ‘एक पेड़ माँ के नाम ‘ पर पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौध रोपण कर पौधे के संरक्षण की शपथ ली गई। छात्रों में मां के नाम एक पौधा लगाने में उत्साह रहा। यह पौध रोपण पर्यावरण संरक्षण,सामाजिक जागरूकता एवं माँ के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का प्रतीक है। इस अनोखे पहल का मुख्य उदेश्य लोगों को अपनी माँ के सम्मान के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा देता है।
ग्राम बुनगा के संकुल समन्वयक अरुण चौधरी ने पौध रोपण कर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
शाला के संकाय वार बच्चों ने पेड़ लगा कर अपनी माँ को सम्मान प्रकट किया।
कला संकाय से आशीष, टंकेशवर, मोनू, आशा, पूनम, विशाखा, मनीषा, गीता, कंचन, सोनिया, वाणिज्य संकाय से अमित, खिलेश,आशीष, गौतम,उमेश,विज्ञान संकाय से ईश्वर,योगेश,शोधन, त्रिलोचन, ज्ञान,ओम, अदिति,मंजुलता,डालेशवरी, निकिता,तृप्ति, भवानी,संजना, योगेशवरी वंदना, मिष्टी, ओम, चुलेनद्र, पायल, 10 वी से दुर्गा, ममता, जुली,उमा सभी बच्चों ने एक-एक पेड़ लगाये। प्राचार्य, हेडमास्टर, शिक्षकगण एंव सभी बच्चों ने मिलकर प्रकृति की रक्षा के लिए पौध रोपण कर उनका पालन पोषण करने की शपथ ली।