
मोबाईल टूटने का इतना गम की विक्षिप्त ने करेंट की चपेट में आकर कर लिया सुसाइड…पहले लगाई फांसी…
अनूप बड़ेरिया
मोबाईल टूटने से दुखी एक मानसिक रोगी ने 11 KV हाईवोल्टेज के तार को छू कर करेंट की चपेट में आ कर खुदकुशी कर ली। मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के पटना थानांतर्गत ग्राम तेंदुआ निवासी दिनेश 28 वर्ष मानसिक रोगी बताया जाता है। कल उसका मोबाइल गिर कर टूट गया जिससे दुःखी हो कर उसने घर मे फांसी लगाने का प्रयास किया। जिसे घर वालों ने देख लिया और उसे बचा लिया। इसके बाद वह गांव के ही 11 KV हाईवोल्टेज विधुत तरंगित तार को जा कर छू लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।