
बड़ी ब्रेकिंग::छग के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया इस्तीफा… इस्तीफे की खबर से राजनीतिक हलकों में खलबली
प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेता व सरगुजा महाराज बाबा साहब के नाम से मशहूर टीएस सिंहदेव के इस्तीफे की खबर है। उनके इस्तीफे ने सबको चौंका दिया है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है किंतु उनके करीबियों के मुताबिक उन्होंने आज अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
अनूप बड़ेरिया
कांग्रेस के ही बेहद अहम सूत्रों के मुताबिक छग शासन के मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके करीबियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टीएस सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा सौंप दिया है। अपने प्रभार वाले बाकी विभागों में कैबिनेट मंत्री के रूप में बने रहेंगे।स्वास्थ्य मंत्री के पास अब लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीससूत्रीय, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) का प्रभार हैं।