
बाल गृह के बच्चों से मिल हेल्थ मिनिस्टर TS सिंहदेव प्रभावित हुए…बच्चों ने पैलेस का किया भ्रमण…
अनूप बड़ेरिया
छग के प्रथम वित्तमंत्री और कोरिया जिले के शिल्पकार स्व. डॉ. रामचंद्र सिंहदेव के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के आमंत्रण पर MSSVP बाल गृह कोरिया के बच्चो को पैलेस भ्रमण करा कर कार्यक्रम में शामिल किया गया। जहाँ छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बच्चो की भेंट कराई गई। स्वास्थ्य मंत्री ने बच्चो का हाल जाना एवं कोरोना काल में पढ़ाई पर चर्चा की, TS बच्चो से मिल कर अत्यधिक प्रभाभित नजर आए। इस दौरान मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल व कलेक्टर कोरिया भी उपस्थित रहे।