
स्कूल खुलते ही हो गया हादसा…बाल-बाल बचे..मासूम बच्चे…जानकारी के बावजूद नही पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी..
शमरोज खान सूरजपुर
सूरजपुर। शहर से लगे 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बसदेई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को दो कमरों में छत का प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिर गया। राहत की बात यह रही कि कुछ देर पहले बच्चे कमरों से बाहर निकले थे। इस घटना से बाद से बच्चे दहशत में हैं तो वहीं शिक्षकों में रोष है। उनका कहना है कि जर्जर स्कूल की बिल्डिंग की शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
20 साल से नहीं हुई मरम्मत
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई संचालित है। इस स्कूल की इमारत 1992 में बनी हुई बताई जाती है। बसदेई क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजेंद्र गोयल ने बताया कि जब से यह बिल्डिंग बनीं हैं, तब से इसमें मरम्मत का कोई कामकाज नहीं किया गया है। बताते हैं कि स्कूल स्टॉफ द्वारा भी कई बार आला अधिकारियों को जर्जर बिल्डिंग से हादसा होने की संभावना व्यक्त कर इसकी मरम्मत कराने की मांग की गयी लेकिन उस पर गौर नहीं किया गया।
दोपहर के वक्त हुआ था हादसा
कोरौना काल के बाद सरकार के आदेश जारी होने के बाद नवमी और दशमी क्लास का स्कूल चालू हो गया है इस बीच शनिवार को स्कूल में कक्षा चल रही थी और बच्चे खाना खाने कक्षा से बाहर निकल कर खेलने लगे थे। इसी दौरान कमरे का पूरा प्लास्टर भरभरा कर नीचे आ गिरा। प्लास्टर गिरने से एक जोरदार आवाज हुई। शिक्षक आवाज सुनकर कमरे की ओर दौड़े। वहां का नजारा देख कर शिक्षकों के होश उड़ गए। प्लास्टर गिरने की खबर अभिभावकों को हुई, तो सभी ने स्कूल की ओर दौड़ लगा दी। वहीं इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी गई, लेकिन शिक्षा विभाग से जुड़ा कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है।
बसदेई क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजेंद्र गोयल ने बताया कि इस बिल्डिंग की शिकायत कई बार किया गया है कि इस बिल्डिंग को जमींदोज कर नया बिल्डिंग बनाया जाए लेकिन इस और जिला प्रशासन व जिम्मेदार प्रतिनिधि की भी नजर नहीं पड़ रही है अब आने वाला समय ही बता पाएगा कि जिला प्रशासन की कब खुलती है नींद…
आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है मे उसे दिखवा लेता हू जो भी होगा उचित कार्रवाई किया जाएगा तत्काल कलेक्टर रणवीर शर्मा सूरजपुर