
महिला दिवस के मौके पर देलारी गोठान में हुआ कार्यक्रम इन महिलाओं का कुछ इस तरह से किया गया सम्मान …….इन्होंने बताया कि
रायगढ़ विकासखंड के दिलारी गौठान में 8 मार्च विश्व महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति अग्रवाल सहायक संचालक शिक्षा शिक्षा विभाग रायगढ़ विशिष्ट अतिथि श्रीमती जमीमा एक्का ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लाखा तथा अध्यक्ष श्रीमती गायत्री पटेल सरपंच ग्राम पंचायत देलारी थे. इस मौके पर विकास पटेल संकुल समन्वयक उर्दना संकुल, शेख कलीमुल्लाह कृषि विकास अधिकारी, पंकज मालाकार सचिव, गंगाधर सिदार रोजगार सहायक ग्राम पंचायत देलारी, त्रिलोचन साहू पशु मित्र एवं गौतम भोय अध्यक्ष गौठान समिति देलारी थे. कार्यक्रम मैं महिला सशक्तिकरण के संबंध में वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे गए.
मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति अग्रवाल सहायक संचालक शिक्षा विभाग रायगढ़ ने कहा कि पहले की अपेक्षा महिलाओं में जागरुकता का प्रसार हुआ है अब हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी बुलंदी का झंडा गाड़ रही है. पुरुष प्रधान व्यवस्था में अब पुरुषों के नजरिया में भी बदलाव आया है. पहले से अपेक्षा अब महिलाएं ज्यादा सशक्त हो रही हैं. सशक्त महिला ही सशक्त राज्य का निर्माण कर सकती हैं इसलिए महिला सशक्तिकरण की प्रक्रिया को हमें जारी रखना है. कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती गायत्री पटेल सरपंच ग्राम पंचायत अधिकारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से महिलाओं के दशा में सुधार दिख रहा है अभी भी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करने की आवश्यकता है. शेख कलीमुल्लाह कृषि विकास अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के केंद्र में गौठान है सभी गौठान मैं विभिन्न प्रकार की आर्थिक क्रियाकलाप करना सुनिश्चित किया जा रहा है. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगा. महिलाओं को आगे आकर अपनी आय बढ़ाने के लिए गौठान में आर्थिक क्रियाकलाप को गति देना चाहिए. शासन का रवैया महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी उदार है. महिलाओं को इस अवसर का लाभ जरूर उठाना चाहिए. कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं उपस्थित महिलाओं का आभार प्रदर्शन गौतम भोय अध्यक्ष देलारी गौठान समिति ने किया कार्यक्रम का संचालन शेख कलीमुल्लाह कृषि विकास अधिकारी द्वारा किया गया