बाल गृह के बच्चे की जिला चिकित्सालय में मौत…मेडिकल स्टॉफ पर फिर लगा लापरवाही का आरोप..कम ऑक्सीजन वाला लगा दिया सिलेंडर…
30 August 2019
बैकुंठपुर
कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में संचालित बाल गृह में रहने वाले एक बालक को आधी रात उल्टी दस्त की शिकायत पर जिला अस्पताल बैकुंठपुर भर्ती किया गया था। जहां उपचार के दौरान बालक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस मामले में जिला अस्पताल में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
बैंकुठपुर में संचालित बाल गृह में रहने वाले एक बालक को आधी रात्रि लगभग 12:30 बजे उल्टी-दस्त की शिकायत पर जिला अस्पताल बैंकुठपुर लाया गया था । बालक को अस्पताल में भर्ती करने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बच्चे का उपचार शुरू किया। इस दौरान बच्चे की स्थिति को देखते हुए उसे ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया। लेकिन जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया।उसमें डॉक्टर के मुताबिक काफी कम ऑक्सीजन थी जो 10 से 15 मिनट में खत्म हो गई। बिना ऑक्सीजन के सिलेंडर के चलते अस्पताल में भर्ती बालक की हालत बिगड़ने लगी और आधी रात लगभग 3:20 बजे उसकी मौत हो गई ।
इधर बच्चे की गंभीर हालत की जानकारी मिलते ही जिला कार्यक्रम व बाल संरक्षण अधिकारी मौके पर पहुंच गए । बड़ा सवाल ये है कि जब बच्चे की हालत इतनी खराब हो गई तो आखिर समय रहते ध्यान क्यों नहीं दिया गया और जो सिलेंडर बच्चे को लगाया गया उसमें अगर आक्सीजन कम थी तो इसे देखना किसकी जिम्मेदारी बनती है ।
फिलहाल बच्चे की मृत्यु की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। अब देखना है कि इस मामले में गंभीर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन क्या रवैया अपनाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे