
नए DPM को ज्वाइन किए हो गया 2 माह…CMHO साहब कब छूटेगा प्रिंस प्रेम..सरकारी आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां…

कोरिया जिले का स्वास्थ्य महकमा खासकर CMHO ऑफिस किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बना हुआ है।

अब बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद के पार्षद संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मिशन संचालक एनआरएचएम और जिला कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर कहा है कि शासन द्वारा ट्रांसफर किए डीपीएम राकेश वर्मा ने लगभग दो माह पूर्व जब सीएमएचओ ऑफिस में जॉइनिंग कर लिया है, तो उन्हें डीपीएम का प्रभार क्यों नहीं किया जा रहा।
आखिरकार सीएमएचओ डॉक्टर आरएस सेंगर का संविदा कर्मी व वर्तमान डीपीएम डॉक्टर प्रिंस जायसवाल के प्रति मोह कम क्यों नहीं हो रहा है।
पार्षद संजय जायसवाल ने बताया की 16/ 5 /2023 संचालक मिशन एनआरएचएम का पत्र क्रमांक NHM/HR/2023/160/4860 के अनुसार नई डीपीएम के रूप में राकेश वर्मा की नियुक्ति की थी। उसके बाद पुन: 3.10.2023 को मिशन संचालक NRHM ने CMHO कोरिया को पत्र लिखकर आदेश को दरकिनार कर DPM प्रिंस जायसवाल को नहीं हटाने व राकेश वर्मा को ज्वाइन नहीं करने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक CMHO ने अपने जवाब में यह लिखा था कि राकेश वर्मा ज्वाइन नहीं कर पाए हैं, पद रिक्त होने की इसी वजह से डॉक्टर प्रिंस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

लेकिन अब 5.12.2023 को राकेश वर्मा CMHO ऑफिस में लिखित रूप से जॉइनिंग दे चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी दो माह व्यतीत होने पर भी राकेश वर्मा को डीपीएम का प्रकार नहीं दिया गया है।
संजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि वर्तमान DPM प्रिंस जायसवाल सर्वेसर्वा बन कर पूरा स्वास्थ्य महकमा चला रहे हैं। अपनी शिकायत में पार्षद ने यह भी बताया की एक निजी भवन में प्रभारी DPM द्वारा अपने पद की हनक में पत्नी के नाम से गैर कानूनी तरीके से कब्जा कर नर्सिंग कालेज अवैध रूप से चलाया जा रहा है । उन्हें भय है कि यदि डीपीएम पद से हाथ धोना पड़ा तो नर्सिंग कॉलेज भी संकट में पड़ सकता है। यही वजह है कि वह डीपीएम पद से हटाना नहीं चाहते हैं और पता नहीं सीएमएचओ डॉक्टर आरएस सेंगर किस मोहपाश में फंस कर डॉक्टर प्रिंस का बाल भी बांका नहीं कर पा रहे हैं। पार्षद संजय जायसवाल ने इस संबंध में प्रभारी डीपीएम डॉक्टर प्रिंस जायसवाल का नियंत्रण स्थानांतरण कर नए डीपीएम राकेश वर्मा को पदभार ग्रहण करने के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।

