
CGPSC में मनमानी.. और सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भाजयुमो करेगा बड़ा आंदोलन..अभय जायसवाल..
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अभय जायसवाल ने कहा है कि पीएससी परीक्षा में हो रही गड़बड़ी को लेकर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष नेतृत्वकर्ता अमित साहू के आह्वान पर जिला भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिती सदस्य अभय जायसवाल ने प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी को लेकर चर्चा की तथा प्रदेश नेतृत्व द्वारा दी गई प्रमुख बिन्दुओं पर रूप रेखा तैयार की है। आगामी दिनों में पीएससी चेयरमैन के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से युवाओं को जोड़कर आंदोलन को वृहद रूप से अंजाम पहुँचाने के लिए छात्रों का ध्यानाकर्षण किया जाएगा। युवाओं के भविष्य बचाने भाजयुमो निर्भीक होकर सरकार के कुनीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने मैदान में उतर चुकी है। लोक सेवा आयोग के मनमानी के चलते योग्य युवा अपने अधिकार से वंचित हो ये भाजयुमो कतई स्वीकार नही करेगी। अभय जायसवाल ने बताया कि भाजयुमो के इस आंदोलन में अधिक से अधिक युवा जुड़े और सरकार की कथनी और करनी को युवा तरुणाई तक पहुँचाये छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य निर्माण करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।