♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाजपा सम्भाग प्रभारी कृष्णा राय पहुंचे जननेता रोशनलाल अग्रवाल के घर …..गौतम अग्रवाल से हुई पारिवारिक चर्चा ….पार्टी पदाधिकारियों के साथ निकल पड़ी राजनीतिक ….पढ़े पूरी खबर

 

भूपेश सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाली चौथी किश्त कटौती करना निंदनीय : कृष्णा राय

रायगढ़। भाजपा बिलासपुर सम्भाग प्रभारी कृष्णा राय का आगमन रायगढ हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक व जननेता रोशन लाल अग्रवाल के घर पहुंचे और उनके सुपुत्र गौतम अग्रवाल के साथ लंबी पारिवारिक व राजनीतिक चर्चा की। उनके पिता के सिद्धांतो विचारों व जनसरोकार के कार्यो को आगे बढाने पर जोर दिया। जननेता के साथ बिताए पलों को साझा करते हुए कहा कि जब वे छात्र राजनीति में कदम रखे थे तब से उन्हें रोशनलाल अग्रवाल का सानिध्य प्राप्त है। उन्होंने जो रास्ता दिखाया उसी का अनुसरण करते हुए आज राजनीति के इस मुकाम पर पहुंचा हू। उनका मार्गदर्शन व साथ हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।

सुबह जब सम्भाग प्रभारी स्व रोशनलाल अग्रवाल के निवास पहुंचे इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला, श्रीकांत सोमवार, सुभाष पांडे, सुरेश गोयल, विकास केडिया, रमेश छपारिया, अफरोज डायमंड, उमेश अग्रवाल, सतीश बेहरा व अरुणधर दिवान आदि भाजपा नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्व जननेता रोशनलाल अग्रवाल के सिद्धांतों को फॉलो करते हुए और जो रास्ता दिखाया है उसी पर आगे बढ़ते हुए जिले में भाजपा का परचम लहरायेंगे और फिर वही पुराना रायगढ बनाएंगे। गौतम अग्रवाल से चर्चा करते हुए न सिर्फ उनका और परिवार का कुशलक्षेम जाना बल्कि साथ मे सम्बल भी प्रदान किया और उनके सिद्धान्तों को आगे बढाने पर जोर दिया। कृष्णा राय कुछ समय के लिए रायगढ़ में रुके थे । इस दौरान अपने पुराने राजनीतिक साथी रहे स्व रोशन लाल अग्रवाल के निवास पहुंच कर गौतम अग्रवाल से मुलाकात किया और परिवार का हाल चाल जाना।
स्व रोशनलाल अग्रवाल को याद करते हुए अपने छात्र राजनीति और उस समय को याद करते कुछ अविस्मरणीय पल साझा किया। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से संघर्ष कर रोशनलाल अग्रवाल ने जनकर्म की स्थापना की उस दौरान वे जशपुर के मंडल अध्यक्ष हुआ करते थे। उस दौरान छात्र राजनीति के दौरान उनका दिया मार्गदर्शन मेरे लिए अमूल्य है। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि रोशनलाल अग्रवाल एक सिद्धांतवादी जननेता रहे किसी भी परिस्थिति में अपने सिद्धांतो से नही डिगे यही उनकी सबसे बड़ी विशेषता थी।
पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गांव की मूल विकास को छोड़कर सिर्फ नरवा गरुवा घुरवा में पैसा लगा रही है इससे ग्रामीण विकास ठप्प पड़ गया है। किसानों के साथ भी भूपेश सरकार ने छलावा किया है। किसानों को मिलने वाली चौथी किश्त में भी कटौती कर दी गई है जो निंदनीय है। वहीं युवा बेरोजगार भी ठगा महसूस कर रहा है युवा बेरोजगारों को नौकरी नही मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है। भूपेश सरकार कर्ज लेकर अपना काम तो कर ले रहे है लेकिन आम जनता की जो मूल समस्या वह धरी की धरी रह गई है। हम उन तमाम मुद्दों को गंभीरता के साथ संगठित होकर लड़ाई शुरू करने वाले है। मतदान केंद्र स्तर पर पहुंच कर एक संगठित सुनियोजित लड़ाई लड़ा जाएगा। मिशन 2023 को लेकर कहा कि बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओ को भूपेश सरकार की ढाई साल के कार्यकाल पूरे होने जा रहे है लेकिन किसानों व युवाओ से किये एक भी वायदे पूरे नहीं हुए हैं इसे लेकर एक लड़ाई लड़ी जाएगी।

बता दे कि कृष्णा राय भाजपा शासन काल के दौरान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे। सूरजपुर विधान सभा के संगठन प्रभारी, प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री भी रह चुके है। प्रदेश भाजपा पार्टी में कृष्ण देव राय का कद लगातार बढ़ रहा है वर्तमान में वे बिलासपुर सम्भाग के भाजपा संगठन प्रभारी हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला, श्रीकांत सोमवार, सुभाष पांडे, सुरेश गोयल, उमेश अग्रवाल, सुगम चंद फ़रमानिया, अरुणधर दीवान, सतीश बेहरा, विकास केडिया, रमेश छपारिया, अफरोज डायमंड , मंजुल दीक्षित, सीनू राव, संजय बेरीवाल, मनीष सोलंकी, पवन शर्मा, अय्यूब अली, ऐश अग्रवाल, राहुल सोनी, सुशांत सिंह राजपूत, जग्गनाथ प्रधान, रोहित साव, संजय सिंह ठाकुर, नितेश सोनी, नरेश गोरख, मनीष पालीवाल, ए के सोम, सीताराम साहू, बजरंग साहू, सुरेंद्र बघेल, सुमित शर्मा, प्रवीण द्ववेदी,संजय जगवानी, अंकुर गोरख, अंकित मिश्रा, अभिलाष कछवाहा, कमल मरार, जितेंद्र निषाद, जितेंद्र केंवट, पप्पू यादव, ओंकार तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close