
कटकलिया बिरसिंघा में 10 दिवसीय कोषा धागा करण प्रशिक्षण सम्प्पन हुआ* *विधायक चक्रधर सिंह ने प्रशिक्षित महिलाओं को बधाई दी*
रायगढ़-लैलूँगा – रेशम विभाग व ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लैलूँगा के ग्राम पँचायत बिरसिंघा में 10 दिवसीय कोषा धागा करण प्रशिक्षण चल रहा था जिसका समापन किया गया प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार मुख्य रुप से उपस्थित हुए प्रशिक्षण समापन में उपस्थित विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने अपने उद्बोधन में ग्रामोद्योग विभाग व रेशम विभाग के दिशा निर्देश पर आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षित माताओं बहनों को बधाई दी उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी माताओं बहनो से कहा कि आप सभी ने यहां प्रशिक्षण लिया यह प्रशंसनीय है वहीं कहा कि आप सभी आज एक संकल्प लेकर अपने इस हुनर को अपने क्षेत्र के जरूरत मन्द महिलाओं को भी प्रशिक्षित करेंगी इससे आपकी तरह अन्य महिलाओं को अपने पैरों में मजबुती से खड़े होने का अवसर मिलेगा जिससे समाज में माताओं बहनों का मान सम्मान और बढ़ेगा वहीं उन्होनें जन-जन के विकास को देखते हुए इस तरह की अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेने की बात कही | उन्होंने कहा सरकार की योजना को लेकर उनका सहयोग सदैव ही जनहित में बने रहेगा है विधायक चक्रधर सिंह ने जनता को कहा कि सरकार की प्रत्येक जन कल्याणकारी योजना जो जन कल्याण के लिए बनाई गई है इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले यही उनकी विचार धारा में शामिल है वहीं उन्होंने कहा जनता ने हमें विकास कार्य करने के लिए चुनाव जिताया है जनता सर्वोपरी है जनता मुझे जनहित के कार्य के लिए आदेश दे सकती है
उद्बोधन पश्चात कोशा धागा करण प्रशिक्षण समापन में महिलाओं को कोशा धागा सिलाई मशीन भी वितरण किया गया प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण पैंकरा, उमिला विमल कुजूर, रायममती चौहान, अदल साय सिदार, राजेन्द्र वैष्णव, धर्मेंद्र पण्डा, आस पास क्षेत्र के जनप्रतिनिधी कोषा अधिकारी व क्षेत्र की माताऐ बहनें उपस्थित रही हैं |