♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

क्षेत्रवासियों का कराये टीकाकरण इससे बड़ा पुण्य नही-कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियो से की अपील* *कोरोना वैक्सीन लगने के बाद मृत्युदर में आई कमी-कलेक्टर भीम सिंह* *जनप्रतिनिधियो के सहयोग से ही हम टीकाकरण को अंतिम ब्यक्ति तक पहुंचा सकते है-डॉ रवि मित्तल* *शहर में होंगे वेक्सिनेशन के 12 अतिरिक्त सेंटर-आशुतोश पाण्डेय*

रायगढ़ -/-जिला कलेक्टर भीम सिंह की अध्यक्षता एवम जिला पंचायत सी ई ओ डॉ रवि मित्तल ,नगर निगम महापौर जानकी काट्जू तथा आयुक्त आशुतोष पांडेय के साथ पार्षदगण एल्डरमेन एवम स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी के सुपरवाइजरो की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सृजन कक्ष में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवम पूर्णरूप से टीकाकरण हेतु बैठक रखी गई जिसमें कलेक्टर भीम सिंह ने टीकाकरण एवम कोरोना के रोकथाम हेतु शासन के दिशानिर्देशो का पालन करने और जागरूकता लाने अपील की साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को ब्यवस्था बनाने निर्देश भी दिए,वही जनप्रतिनिधियो से उपयुक्त सुझाव एवम विचार जानकर योजनाबद्ध कर पालन करने विभागों को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि वैक्सीन से डरने की आवश्यकता नही है वैक्सीन के कारण किसी की मौत नही हुई है बल्कि इससे इम्यूनिटी बढ़ती है जो मृत्युदर को कम कर रही है,

शहरी क्षेत्र में वैक्सीन लगवाना जरूरी है क्योंकि शहर में ज्यादा लोग तो रहते ही है साथ ही ब्यापार और रिस्तेदारी में बस ट्रेन एवम अन्य संसाधन से आवागमन भी करते है जिससे कोरोना के संक्रमण के लिये खतरा बना रहता है जनप्रतिनिधि अपने अपने वार्ड में लोगो को जागरूक करते हुए वॉर्डवासियो को टीकाकरण के लिये लेकर जाए अभी के समय मे इससे बड़ा पुण्य का काम कुछ नही हो सकता क्योंकि आप किसी की जान बचा रहे है,बैठक में चर्चा दौरान वैक्सीन सेंटर की दूरी को लेकर एल्डरमेन दयाराम धुर्वे ने
इंदिरा नगर उप स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन के लिये सेंटर बनवाने तथा म्युनिसिपल स्कूल के लिये वार्ड 14 के पार्षद प्रतिनिधि शाखा यादव एल्डरमेन राजेन्द पांडेय पूर्व सभापति सुभाष पांडेय ने सुझाव रखी जिस पर कलेक्टर ने हामी भरते हुए स्वास्थ्य विभाग के राजेश वर्मा को ब्यवस्था बनाने निर्देश दिया,साथ ही भीड़ को कम करने नगर निगम के 6 वार्ड कार्यालय को टीकाकरण के राजिस्ट्रेशन सेंटर बनाने निर्देश दिए ,इस कार्यालय में क्षेत्र के निवासी रजिस्ट्रेशन कराएंगे वहाँ लिस्ट तैयार होगी जो स्वास्थ्य विभाग और पार्षद के पास रहेगी उसके अनुसार पार्षद के द्वारा बताए गए स्थल समय और दिन में जाकर नजदीक के सेंटर में टिका लगायेंगे इस तरह लोगो को सुविधाजनक टिकाकरण का लाभ मिलेगा।साथ ही पार्षदो से कहा कि 1 दिन में अधिकतम लोगो के टीकाकरण का लक्ष्य जरूर बनाये।

कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि वर्तमान में टीकाकरण में जिले का टारगेट 3 लाख का है जिसमे 46 प्रतिशत ही टीकाकरण हुआ है वही शहर में 45 वर्ष से ऊपर का 33292 के टारगेट में आज तक 6808 लोगो को वैक्सीन लग चुका है, निगम क्षेत्र अंतर्गत अभी 6 वेक्सिनेशन सेंटर है 5 और बढ़ाना है जिसमे 3 सेंटर रविवार तक जूटमिल मंगल भवन,उप स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर, कन्या शाला कोष्टा पारा में प्रारंभ हो जाएगी वही पतरापाली सोमवार से आरम्भ हो जाएगी,जिससे क्षेत्र के लोगो को दूरी और सोशल डिस्टेंस से लाभ मिलेगा,वही आज जतन केंद्र को भी सेंटर बनाया गया है जो इस क्षेत्र के लोगो के लिये सुविधाजनक होगा।टीकाकरण करने में हम आगे हैं आज और कल के लिये वैक्सीन की कमी है 2 दिन में पर्याप्त वैक्सीन होगी और सभी के सहयोग सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन लग जायेगी।

जिला पंचायत सी ई ओ डॉ रवि मित्तल ने कहा कि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है हमे ऐहतियात बरतना आवश्यक है,जिस तरह से आज पार्षदो के साथ सामूहिक बैठक रखी गई निश्चित ही यह कारगर सिद्ध होगी जनप्रतिनिधियो के सहयोग से हम शहर के अंतिम ब्यक्ति तक पहुँच सकते है और वैक्सीन के टारगेट को पूरा कर सकते है,मैं पूरे जिलेवासियों से अपील करता हूँ कि 45 वर्ष से ऊपर जल्द से जल्द वैक्सीन लगाए और अपनी सुरक्षा के साथ अपनो की भी सुरक्षा को भी ध्यान रखे।

नगर निगम आयुक्त ने बताया कि कलेक्टर सर के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के साथ वैक्सीनेशन को लेकर पार्षदगण के साथ विशेष बैठक रखी गई उनसे अपील की गई है कि वार्डवसियो को जागरूक कर टीकाकरण जरूर कराये, आने वाले 10 से 15 दिन में लक्षित जनसंख्या जो 45 वर्ष के ऊपर के हैं उनको टीका लगाना है क्योंकि पार्षद हर वार्ड के धड़कन होते हैं इसलिए यह अपने क्षेत्रवासियों को लामबंद करेंगे लोग उनकी बात सुनते हैं मानते हैं इसलिए यह प्रयोग निश्चित ही सार्थक होगा शहर में 11 -12 अतिरिक्त सेंटर बनाए जा रहे हैं साथ ही वार्ड कार्यालय में राजिस्ट्रेशन होगा लिस्ट तैयार होगा,पार्षद और स्वास्थ्य विभाग के सामंजस्य से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किस क्षेत्र के लोग कब किस दिन आकर टीका लगाएंगे ।प्रतिष्ठित और नाम चिन्ह व्यक्तियों के द्वारा जागरूकता के प्रचार-प्रसार भी कराएंगे कि टीकाकरण से कोई नुकसान नहीं है पार्षदों के सेंटर बढ़ाने की मांग को स्वीकार की गई है 12 नए सेंटर बनेंगे पार्षदों की मांग होगी तो वार्ड वासियों की आवश्यकता अनुसार वाहन की भी व्यवस्था की जाएगी मैं भी शहरवासियों से अपील करता हूं कि टीका जरूर लगवाएं मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाते हुए अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करें।
स्वास्थ्य विभाग से डॉ राकेश वर्मा दैनिक कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर आज कलेक्टर सर के नेतृत्व में बैठक रखी गई शहर में 33000 का टारगेट है जो 45 वर्ष से ऊपर है दूसरे विकासखंड की अपेक्षा हम पीछे हैं कलेक्टर सर ने बैठक के माध्यम से बताया कि टीकाकरण क्यों जरूरी है इसके क्या फायदे हैं क्या सावधानी बरतनी चाहिए पार्षद गण वैक्सीन को लेकर जागरूक भी नजर आए वर्तमान में 6 वैक्सीन सेंटर है 5 – 6 और बढ़ा रहे हैं जिले का कवरेज राज्य में बहुत अच्छा है वार्ड कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने से समय संक्रमण और दूरी से निजात मिलेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close