♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

निगम के सफाई कामगारों की हड़ताल हुई खत्म आयुक्त की कार्यकुशलता ने कराई काम पर वापसी बाहर किये गए कर्मचारियों की वापसी सहित ई पी एफ व अन्य समस्याओं पर दिया आश्वासन

रायगढ़-/-पी एफ की मांग व दर्जन भर सफाई कर्मियों के निलंबन को लेकर बीते दो दिनों से हड़ताल पर गए सफाईकर्मियों को निगमायुक्त ने आखिरकार अपनी कार्यकुशलता से काम पर वापसी कराने में सफलता पा ली है। यही नही कल तलक नगर निगम के  विरोध में उतरे सफाईकर्मियों ने नगर निगम जिंदाबाद के नारे भी लगाए।वही ई पी एफ को लेकर निगम में कक्ष बनाया जाएगा। जिसमे निगम के सफाईकर्मियों के रुके हुयी कार्यो की आवश्यक राशि के समस्याओ को हल किया जाएगा।
इसके अलावा दर्जन भर सफाईकर्मियों के बर्खास्तगी को लेकर भी निगमायुक्त द्वारा इनके काम वापसी पर हामी भर दी गयी है।बहरहाल आयुक्त आशुतोष पांडे द्वारा निगमकर्मियों को हड़ताल से वापस तो करवा लिया गया है। परंतु जल्द ही उनकी मांगों पर अमल न किये जाने की स्थिति में फिर से हड़ताल में जाने की चेतावनी दी गयी है।यह पहला मर्तबा नही है जब निगम के सफाई कर्मियों द्वारा ई पी एफ जैसी उनकी गाढ़ी कमाई को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंका गया हो। परन्तु जर बार की तरह इस मर्तबे भी निगम के जिम्मेदारों की समझाईश का असर सफाई कामगारों के काम वापसी के रूप में देखने को मिला।वही निगम के सफाई कर्मियों की काम वापसी के सफल प्रयास में महापौर श्रीमती जानकी काटजू,एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,कांग्रेस नेता शाखा यादव ,एल्डरमैन बिज्जू ठाकुर,एम आई सी सदस्य कमल पटेल की महती भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close