♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कड़े एक्शन मोड में कोरिया पुलिस…बढ़ते कोरोना संकट के बीच…एक दिन में वसूल डाले 71 हजार जुर्माना…322 वाहनों का हुआ चालान…

प्रदेश के साथ जिले में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है जिसे नियंत्रित करने हेतु जिले में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है साथ ही अनावश्यक रूप से आने जाने व घूमने पर रोक के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन नियमों के पालन में कड़ाई लाने हेतु पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के आदेशानुसार शुक्रवार को जिले भर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया जिसमें यातायात बैकुंठपुर द्वारा 71 प्रकरण में 20500 रुपए, थाना चिरमिरी 51 प्रकरण में 10200, पोंड़ी 41 में 8200, जनकपुर 40 में 8000, झगराखांड़ 30 में 6000, मनेंद्रगढ़ 26 में 5200, कोटाडोल 17 में 3400, पटना 15 में 3000, केल्हारी 12 में 2400, सोनहत 10 में 2000, खड़गवाँ 9 में 1800, कुल 322 प्रकरण में 71000 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया।
वसूल किए गए समन शुल्क में तीन सवारी में 70 प्रकरण, मौके पर वाहन का कागजात पेश ना करना 82 प्रकरण, बिना हेलमेट के वाहन चलन करना 9 प्रकरण, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग ना करना 80 प्रकरण, तेज गति से वाहन चलाना 7 प्रकरण, प्रदूषण कागजात का ना होना 6 प्रकरण, वाहन में नंबर का ना लिखा होना 11 प्रकरण, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना 8 प्रकरण ,यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाना 33 प्रकरण, वाहन का बीमा ना होना 3 प्रकरण, बिना वर्दी के वाहन चलाना 2 प्रकरण, नाबालिक द्वारा वाहन चालन 2 प्रकरण, बिना लाइसेंस के वाहन चालन 3 प्रकरण, गलत पार्किंग 1 प्रकरण, वाहन में ऊंचा लोड होना 1 प्रकरण, दूधिया लाइट का 1 प्रकरण, वाहन में पार्किंग लाइट का ना होना 3 प्रकरण पर करवाई किया गया।

पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने लोगों से अपील की है कि आप बेवजह सड़कों पर ना निकले आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें भीड़भाड़ वाले स्थान में जाने से बचें अपने स्वास्थ्य की निरंतर जांच कराते रहें, कोविड 19 के कोई भी लक्षण आने पर तुरंत जांच करावें और अपने को दूसरों से अलग कर लें, हमेशा मास्क का उपयोग करें व हाथों को सैनिटाइज करते रहें।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धीरेंद्र पटेल, सीएसपी चिरमिरी प्रीतपाल सिंह, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, जिले के यातायात व थाना प्रभारी के साथ पुलिस स्टाफ शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close