
कोविड का टीका:: 109 वर्षीय रामप्रसाद ने जताई देशी सुई के प्रति आस्था… कई काम आएगा कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट…
चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण जरूर करायें -सीएमएचओ
कोरोना से बचाव के लिए जिले टीकाकरण अभियान जारी है इसी कडी में सोनहत के भैंसवार पीएचसी में 109 वर्ष के रामप्रसाद ने टीका लगवाकर साबित कर दिया की भारत में बनी वैक्सीन भरोसेमंद है कोरोना योद्धाओं पर भरोसा जताते हुए उन्होने बताया ,”देशी दवा और देशी सुई कारगार साबित है। इस पर हमारी पूरी आस्था है।“
ठीक इसी तरह पीएचसी बंजी में 105 वर्षीय बुर्जुग बुद्धसेन ने भी उत्साह के साथ टीकाकरण अभियान में टीका लगवाया उनका कहना है,” कि कोरोना से बचाव के लिए सभी उम्र के लोगो को जागरूक होकर आगे आना चाहिए । हम सुरक्षित तो सब सुरक्षित की भावना के साथ टीका जरूर लगवायें।“
सीएमएचओ डां रामेश्वर शर्मा ने बताया,” लोगो में टीकाकरण को लेकर उत्साह है और हमारी टीम पूरी तरह से समर्पित होकर जनमानस का उत्साह बढा रही है। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना रोधी टीकाकरण व टीका लेने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है । इसलिए जब भी बाहर निकलें तो मास्क पहनकर ही निकलें तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर शारीरिक दूरी की आवश्यकता को समझें और पालन करें।“
जिला टीकाकरण अधिकरी एस.एस.सिंह ने बताया,” हमें अपने आपको कोविड से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण जरुर कराना चाहिए, साथ ही सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग और अपने हाथों को नियमित साबुन या सैनेटाईजर से धोते रहना चाहिए साथ ही जरुरी हो तभी घर से निकलें अन्यथा न हीं निकलें तो बेहतर है। “
डीपीएम रंजना पैकरा ने बताया ,”कलेक्टर कोरिया के मार्गदर्शन और सीएमएचओ के निर्देशन में टीकाकरण अभियान जारी है। एक अप्रैल से पहले सिर्फ उन्हीं नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा था, जिनकी आयु 45 से अधिक हो साथ ही जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे हों। किन्तु अब 45 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है।“
कोरोना टीकाकरण की सरल है प्रक्रिया
टीकाकरण के लिए आप ऑनलाइन या पास के किसी अधिकृत निजी/ सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की सहायता से स्वयं को रजिस्टर करा सकते हैं। उसके बाद सुझाए गए समय और टीकाकरण केंद्र पर आपको उपस्थित होना होगा। इस प्रक्रिया के लिए आपको अपनी आईडी साथ लानी होगी जिसमें आप की उम्र और पता दर्ज हो, जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि। कोरोना टीकाकरण एक बेहद सरल प्रक्रिया है। टीका लगने के बाद 30 मिनट तक आपको उसी केंद्र में रुकना होगा, ताकि आप डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में रहें। यह मात्र आपके स्वास्थ्य के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से आवश्यक कदम है।
काम आयेगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, ऐसे में भविष्य में वैक्सीन सर्टिफिकेट लोगों के लिए पहचान पत्र के रूप में काम कर सकता है। आने वाले समय में अगर आप कहीं भी यात्रा करेंगे या फिर किसी भी काम के लिए विदेश जाएंगे तो आपको अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना पड़ सकता है ।