♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बहुचर्चित शिवांश अपहरण मामले में “ऑपरेशन शिवांश” की टीम को मिला पब्लिक रिवार्ड*…. ● *समाजसेवी सुनील लेन्ध्रा व बालक शिवांश के परिजन एसपी से भेंट कर दिये 1-1 लाख रुपए ईनाम राशि*…. ● *ऑपरेशन में शामिल 34 अधिकारी व जवानों में पुलिस अधीक्षक किये ईनाम राशि का वितरण*…..

रायगढ़-/-माह फरवरी 2021 को थाना खरसिया अन्तर्गत बहुचर्चित शिवांश किंडनैपिंग मामले में रायगढ़ पुलिस द्वारा आईजी बिलासपुर व एसपी रायगढ़ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में 08 घंटे के भीतर अपहृत बालक शिवांश की दूसरे राज्य से सकुशल बरामदी कर आरोपियों की गिरफ्तारी किया गया था । “ऑपरेशन शिवांश” की सफलता पर माननीय मंत्री महोदय, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी तथा हर आम व खास द्वारा रायगढ़ पुलिस को बधाई दी गई, वहीं पहली बार ऐसा हुआ कि पुलिस की उम्दा कार्यवाही पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में माननीय सदस्यगण मेज थप-थप्पा कर रायगढ़ पुलिस को बधाई दिये । बधाई व उत्सावर्धन के क्रम में डीजीपी महोदय द्वारा “ऑपरेशन शिवांश” के लिए आईजी बिलासपुर व एसपी रायगढ़ सहित टीम में शामिल अधिकारी व जवानों को “इन्द्रधनुष पुरूस्कार” प्रदाय किया गया साथ ही डीजीपी महोदय व रेंज आईजी द्वारा टीम को पृथक से नकद राशि ईनाम प्रदाय करने की घोषणा की गई थी ।

20 फरवरी 2021 की रात खरसिया में कैम्प कर “ऑपरेशन शिवांश” को लीड कर रहे आईजी बिलासपुर एवं एसपी रायगढ़ द्वारा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा तथा एसडीओपी खरसिया पितांबर पटेल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाई गई । संदेहियों के रनिंग लोकेशन के आधार पर एक दूसरे से बखूबी तालमेल बिठाते हुए अलग-अलग दिशाओं में रवाना हुई टीम के सदस्यों द्वारा भोर होने से पहले ही एसपी रायगढ़ को अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी किये जाने की जानकारी दिये, जिसके बाद खरसिया शहर में *“रायगढ़ पुलिस जिंदाबाद”* के नारे लगने शुरू हो गये । दूसरे दिन भी बधाईयों का सिलसिला चलता रहा, इस संवेदनशल घटना पर जिला पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही व टीम की कार्य शैली से प्रभावित होकर बालक शिवांश के दादाजी श्री रमेश कुमार अग्रवाल परिवार की ओर से “ऑपरेशन शिवांश” टीम को *एक लाख एक हजार रूपये* तथा समाजसेवी व व्यवसायी श्री सुनील लेन्ध्रा द्वारा *एक लाख रुपये* ईनाम स्वरूप दिये जाने की घोषणा की गई थी, आज श्री सुनील लेन्ध्रा की ओर से नकद ₹1,00,000 एवं श्री रमेश अग्रवाल की ओर से ₹1,01,000 प्राप्त हुआ है ।

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा प्राप्त नकद राशि को “ऑपरेशन शिवांश” में लगे इन अधिकारी व जवानों में पद अनुरूप वितरित किया गया जावेगा –

अति पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पीताम्बर पटेल, निरीक्षक एस.आर. साहू, विवेक पाटले, उत्तम साहू, उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम, सहायक उपनिरीक्षक लखन लाल यादव, प्रेमसाय भगत, देव प्रसाद चौहान, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, अशोक देवांगन, चित्रांगद चंद्रा, दादू सिंह सिदार आरक्षक धनंजय कश्यप, विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, शिव कुमार वर्मा, सत्यनारायण सिदार, कीर्ति सिदार, सोहन यादव, मुकेश यादव, महेश चौहान, सुरेंद्र पटेल, अनिल सिदार, हरेंद्र पाल सिंह जगत, सुरेंद्र कुमार बंशी, मुरली मनोहर पटेल, जक्शन बघेल, योगेश कुर्रे, सनत कुमार कंवर, राजा राम राठिया एवं महिला आरक्षक सलीमा टोप्पो ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close