♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बड़ी खबर::कोरिया में कोरोना कहर…एक दिन में रिकॉर्ड 96 मरीज…6 हजार का आंकड़ा पार…कुल इतने की मौत..कन्टेंटमेंट जोन बना…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। आमजनों की लापरवाही हद से ज्यादा बढ़ रही है। सोशल डिस्टेंसिग, मास्क न लगाना आदि आम हो चला है। दुकानदार तक मास्क नही लगा रहें हैं। वही 8 बजे से दुकान बंद करने के सरकारी आदेश के बाद भी कुछ दुकानदार देर तक दुकान खोल नियमो को धता बता रहें हैं। इतना ही नही रात 9 बजे से कर्फ्यू के ऐलान के बाद भी आवारागर्दी करने वाले युवकों को बाइक की रफ्तार के साथ देर रात तक श्वान विचरण करते देखा जा सकता है। पुलिस व प्रशासन की कड़ाई के बाद भी लोगो की लापरवाही समझ से परे है।
यही कारण है कि शनिवार को कोरिया जिले में कोरोना के बेहद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जिसमे रिकॉर्ड 96 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य महकमे ने की है। कोरिया में मरीजों का आंकड़ा 6280 पहुंच चुका है। सुखद बात यह है कि जिसमे अभी तक 5859 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कोरिया में कोरोना की वजह से 41 लोगो की जान भी जा चुकी है। जिसमे दिग्गज भाजपा नेता सहित शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी भी शामिल हैं।
पटना में बना कन्टेंटमेंट जोन
 जिला कलेक्टर एस एन राठौर के आदेश के मुताबिक बैकुण्ठपुर तहसील के पटना में कुल 09 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम पटना तहसील बैकुण्ठपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को 14 दिवस 15.04.2021 तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जाता है। इसमें पूर्व दिशा में बालेन्दु सागर तालाब में मेंड़ तक, पश्चिम दिशा में स्टेट बैंक के सामने की सड़क, उत्तर दिशा में सुलेख जैन के मकान तक तथा दक्षिण दिशा में आशीष अग्रवाल के मकान तक का क्षेत्र शामिल है।

कलेक्टर श्री राठौर के द्वारा जारी आदेश के अनुसार आम नागरिकों का उक्त क्षेत्र में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार  मनमोहन प्रताप सिंह, मोबाइल नम्बर 9926131044 को नियुक्त किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close