
मोमबत्ती जलाकर कर्मचारी संघ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि …. और क्या कहा पढ़े पूरी खबर
रायगढ़-/- छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने बताया की बीजापुर में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर 24 जवानों को शहीद कर दिया. इस लोमहर्षक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस कायराना हरकत की छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने कड़ी भर्त्सना करते हुए रायगढ़ शहीद चौक में मोमबत्ती जलाकर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में शेख कलीमुल्लाह कार्यकारी अध्यक्ष जेम्स वर्गिस प्रांतीय सचिव विनोद षड़ंगी सचिव संजीव सेठी अध्यक्ष रायगढ़ तहसील विष्णु यादव गोकुल कुमार पटेल विवेकानंद पटनायक बजरंग नायक विनोद पटेल प्रवीण नायक भानु प्रताप बड़ा सुश्री मनीषा त्रिपाठी आदि उपस्थित थे. श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि नक्सलियों का यह हमला इंसानियत के खिलाफ हमला है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. सरकार द्वारा नक्सलियों को हिंसा छोड़कर मुख्य धारा में लाने के प्रयास विफल साबित हो रहे हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियां नक्सलियों के सफाया नहीं कर पा रही हैं बल्कि नक्सलियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और आए दिन हमारे जवानों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ती है. अब सरकार को नक्सलियों के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने चाहिए. 24 शहीद जवानों में दीपक भारद्वाज भी शामिल हैं. शहीद दीपक भारद्वाज के पिता राधे लाल भारद्वाज छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ मालखरौदा के अध्यक्ष हैं. शहीद दीपक भारद्वाज नेअपनी शिक्षा दीक्षा कर्मचारी भवन बिलासपुर के एक कमरे में रहकर पूरी किया. संघ के मुख्य प्रांतीय संरक्षक पीआर यादव के मार्गदर्शन में उन्होंने पुलिस सेवा में अपनी सेवा देना सुनिश्चित किया और आज देश के लिए अपने प्राणों की आहुति उन्होंने दे दी. समूचा छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ परिवार इस वीर सपूत पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. श्रद्धांजलि सभा में इस बात को भी रेखांकित किया गया की वर्ष 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ से वंचित कर दिया गया है जबकि पेंशन सामाजिक सुरक्षा का कवच है. जनप्रतिनिधि निर्वाचन पश्चात पेंशन के हकदार हैं लेकिन प्राणों की आहुति देने के बावजूद वीर जवान जो 2004 के बाद सेवा में आए हैं पेंशन के हकदार नहीं है श्रद्धांजलि सभा में सभी वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है की देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर जवानों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देना चाहिए यह वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. शहीद वीर जवान अमर रहे के जयघोष और नक्सली मुर्दाबाद के नारों के साथ श्रद्धांजलि सभा का समापन हुआ.