♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 3 मांगों का संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन …..जिले में एनपीएस कर्मचारी बहुत अधिक संख्या में है ….. बच्चे हैं अनहोनी की आशंका हो सकती है

*रायगढ़ :-* *छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव ने बताया कि,रायगढ़ कलेक्टर द्वारा पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु अतिरिक्त समय देने हेतु जारी आदेश के संबंध में पुनर्विचार हेतु कलेक्टर रायगढ़ के नाम संयुक्त कलेक्टर अभिलाषा पैकरा को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया गया है कि, जिले के अधिकांश स्कूल दो पालियों में संचालित हैं इसलिए 2 घंटा का समायोजन करने में कठिनाई है ,यह आदेश सभी स्कूलों में लागू नहीं हो सकेगा। अभी बरसात का समय है, अंधेरा जल्दी छा जाता है यदि, अतिरिक्त समय दिया जाता है तो बच्चे अंधेरे में घर जाएंगे तो अनहोनी की आशंका हो सकती है। मिडिल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में बड़ी बच्चियां भी पढ़ती हैं वे पढ़ाई करने अपने गांव से 8 – 10 किलोमीटर दूर तक हायर सेकेंडरी स्कूल में आती हैं। अतिरिक्त समय बढ़ाए जाने से देर अंधेरे में उनकी घर वापसी होगी और अनहोनी की आशंका हो सकती है। जिले के कई विकास खंडों में हायर सेकेंडरी स्कूल हाथी प्रभावित क्षेत्र में है अतिरिक्त समय बढ़ाए जाने पर देर रात बच्चे अपने घर पर जा सकेंगे और अनहोनी की भी आशंका हो सकती है।

इसलिए प्रसारित आदेश पर पुनर्विचार की आवश्यकता है। दूसरे ज्ञापन में बताया गया है कि, वन मंडल अधिकारी धरमजयगढ़ द्वारा हड़ताल को लेकर कार्यवाही की जा रही है। वन मंडल अधिकारी धर्मजयगढ़ द्वारा 25 जुलाई से 29 जुलाई के सामूहिक अवकाश के परिपेक्ष में 23 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 25 जुलाई से 29 जुलाई निश्चितकालीन प्रांत व्यापी हड़ताल का आह्वान छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा किया गया था, इसमें सभी जिलों के कर्मचारी अधिकारियों सहित रायगढ़ जिले के भी कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए थे।

हड़ताल को लेकर के छत्तीसगढ़ शासन,सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर द्वारा 5 दिन अवैतनिक किए जाने कार्यवाही भी संस्थित की गई है। इसलिए पृथक से कार्यवाही करना उचित नहीं है ।ज्ञापन में वन मंडल अधिकारी धर्मजयगढ़ को हड़ताल के संबंध में कार्यवाही किए जाने से रोके जाने की मांग की गई है। तीसरा ज्ञापन सहायक शिक्षक फेडरेशन की ओर से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की सहमति से दिया गया जिसमें बताया गया कि, रायगढ़ जिले में एनपीएस कर्मचारी बहुत अधिक संख्या में है। वर्तमान में एनपीएस खाता अपडेट करने का कार्य जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय रायगढ़ में हो रहा है। यदि एनपीएस कर्मचारियों का भविष्य निधि खाता अपडेट करने के लिए सभी डीडीओ को पासवर्ड जारी कर दिया जाता है तो जिले के दूरस्थ क्षेत्र में कार्य कर रहे एनपीएस कर्मचारियों को रायगढ़ आने की बाध्यता समाप्त हो जाएगी और वे अपने डीडीओ के माध्यम से अपना भविष्य निधि खाता अपडेट करा सकेंगे।


इसलिए ज्ञापन में सभी डीडीओ को पासवर्ड दिए जाने की मांग की गई है। संयुक्त कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौपते वक्त छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह, संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर डीआर प्रधान विकासखंड रायगढ़ के अध्यक्ष नरेंद्र पटेल जिला सचिव एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला शाखा अध्यक्ष अनिल यादव, सहसंयोजक एवं छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोविंद परधान,सचिव डीकाराम शेष,सह संयोजक एवं छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री वेद प्रकाश अजगले, छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल,राजेन्द्र चौरसिया नरेश नायक छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष सी पी डनसेना,रवि वर्मा, धनीराम पटेल, दिनेश मिरी, इंद्रजीत शर्मा, कुजूर जी, छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजकुमार पटेल सौरभ पटेल विकासखंड अध्यक्ष रविंद्र पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति रही। उक्ताशय की जानकारी फेडरेशन के प्रवक्ता आशीष रंगारी ने दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close