
महंगाई भत्ता गृह भाड़ा भत्ता पुरानी पेंशन योजना को लेकर कर्मचारी संघ ने किया ध्यानाकर्षण प्रदर्शन ….3 सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्वाइंट कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के आव्हान पर दिनांक 8 जून 2022 दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट गेट रायगढ़ के सामने तीन सूत्रीय मांगों ,प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता, प्रदेश के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता तथा वर्ष 2004 से प्रदेश मे कार्यरत कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित करने की मांग को लेकर जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह के नेतृत्व में ध्यानाकर्षण प्रदर्शन किया गया तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम श्री डीगेश कुमार पटेल संयुक्त कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया।
ध्यानाकर्षण प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ रायगढ़ के जिला शाखा अध्यक्ष गोविंद परधान, छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के अध्यक्ष रवि गुप्ता, छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ जिला शाखा रायगढ़ के अध्यक्ष रूप लाल सिदार साथियों सहित शामिल हुए एवं 3 सूत्रीय मांगों का नैतिक समर्थन किया। ध्यानाकर्षण प्रदर्शन में विभिन्न कार्यालयों मे/ संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कर्मचारी बढ़ती महंगाई एवं उसके तुलना में कम महंगाई भत्ता को लेकर बेहद आक्रोशित हैं। प्रदेश के कर्मचारियों को मात्र 17% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को तथा देश के अन्य कई राज्य यहां तक कि हमारे सहोदर प्रांत मध्यप्रदेश राज्य भी अपने कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता दे रही है। इसी प्रकार गृह भाड़ा भत्ता प्रदेश के कर्मचारियों को छठवें वेतनमान के अनुसार मिल रहा है जबकि कर्मचारी संघ की मांग है कि गृह भाड़ा भत्ता का पुनरीक्षण किया जाए तथा सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए, प्रदेश में वर्ष 2004 से नियुक्त कर्मचारियों को नवीन अंशदाई पेंशन योजना के अनुसार पेंशन दिया जा रहा है यह योजना बाजार आधारित है तथा अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर कर्मचारी को बेहद कम पेंशन प्राप्त हो रहा है। पेंशन बुढ़ापे का सहारा है इसलिए सुनिश्चित पेंशन होनी चाहिए।
राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को लागू किया गया है कर्मचारी संघ की भी मांग है कि प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू की जावे। ध्यानाकर्षण प्रदर्शन में विष्णु यादव ( उप प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ) डीकाराम शेष (जिला सचिव छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ) श्रीमती प्रभा चंद्राकर( उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ )अरुण वर्मा( कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ) राजकुमार राज ,वेद प्रकाश अजगले, नकुल सोन , ,संजीव सेठी, आईसी मालाकार श्रीमती मीना यादव श्रीमती शारदा कवर श्रीमती बबीता मालाकार श्रीमती सिल्वनती टोप्पो ,मनीषा राठौर, रंजीता पैकरा, दीपक पटेल, धर्मेश तोमर, एल बी एस जाटवर कलीम बक्स आर जी राठौर सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला सचिव संजीव सेठी द्वारा दिया गया।